6 सामान जिन्हें खरीदकर आप घर पर ही एक्सरसाइज़ कर फिट रह सकते हैं

Enter caption

रेजिस्टेंस बैंड

Enter caption

रेजिस्टेंस बैंड बहुत ही आम सी चीज़ दिखती है, लेकिन इस फायदे ढेरों हैं। भारत में क्रिकेट के बहुत फैंस हैं, आपने कभी न कभी प्लेयर्स को रेजिस्टेंस बैंड का इस्तेमाल कर स्ट्रेचिंग करते हुए बहुत बार देखा होगा।

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि रेजिस्टेंस बैंड के जरिए कहीं भी एक्सरसाइज़ की जा सकती है और इसे आप पॉकेट में भी लेकर घूम सकते हैं।

यहां खरीदें


योगा मैट

Enter caption

योगा मैट आजकल हर किसी के पास दिख जाती है। इसके कई सारे फायदे हैं। योगा मैट का इस्तेमाल आप घर में एक्सरसाइज़, योग या फिर पार्क जैसी जगहों पर भी कर सकते हैं। योगा मैट के जरिए पेट की ढेर सारी एक्सरसाइज़ के अलावा योग भी किया जा सकता है।

यहां खरीदें


पुल अप बार

Enter caption

पुल अप्स शोल्डर, बैक और हाथों को स्ट्रॉन्ग को करने के लिए बड़ी कारगर एक्सरसाइज़ मानी जा सकती है। पुल अप करने के लिए आप पुल अप बार खरीद सकते हैं। जिससे कहीं भी दीवार पर आसानी से लगाया जा सकता है। और कभी भी एक्सरसाइज़ की जा सकती है।

यहां खरीदें

ये भी पढ़ें: शरीर में ताकत बढ़ाने के लिए खाएं ये 10 चीज़ें

Edited by विजय शर्मा