पपीता और शहद का फेस पैक लगाने के 5 फायदे- Papita Aur Shahad Ka Face Pack Lagane Ke Fayde

पपीता और शहद का फेस पैक लगाने के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)
पपीता और शहद का फेस पैक लगाने के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)

स्वास्थ्य का ध्यान रखना जितना जरूरी होता है, उतनी ही स्किन (Skin) की देखभाल करना भी जरूरी होता है। स्किन की देखभाल सही तरीके से न करने की वजह से स्किन संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्किन की देखभाल करने के लिए अगर आप पपीता (Papaya) और शहद (Honey) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह काफी लाभदायक साबित होता है। क्योंकि पपीता और शहद दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, जो स्किन के लिहाज से काफी लाभदायक साबित होते हैं। पपीता और शहद का फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन संबंधी कई समस्या दूर होती है। साथ ही चेहरे पर निखार भी आता है। आइए जानते हैं पपीता और शहद का फेस पैक लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।

पपीता और शहद का फेस पैक लगाने के फायदे

1- पिंपल्स (Pimples) की समस्या एक आम समस्या है। पिंपल्स की शिकायत होने पर चेहरे की खूबसूरती खो जाती है। लेकिन अगर आप पपीता और शहद का फेस पैक लगाते हैं, तो इससे पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिलता है। क्योंकि शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।

2- मौसम बदलने की वजह से या प्रदूषण की वजह से स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है। जिसकी वजह से त्वचा पपड़ीदार हो जाती है। लेकिन अगर आप पपीता और शहद का फेस पैक लगाते हैं, तो इससे त्वचा पर नमी बनी रहती है।

3- गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप की वजह से अक्सर कर लोगों को टैनिंग (Tanning) की शिकायत हो जाती है। लेकिन अगर आप पपीता और शहद का फेस पैक लगाते हैं, तो इससे टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिलता है।

4- खूबसूरत दिखना हर किसी का सपना होता है। जिसके लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप पपीता और शहद का फेस पैक लगाते हैं, तो इससे त्वचा पर निखार (Glowing Skin) आता है। साथ ही इस फेस पैक को लगाने से त्वचा जवां भी बनी रहती है।

5- चेहरे पर दाग धब्बों की शिकायत होने पर चेहरे की खूबसूरती खो जाती है। लेकिन अगर आप पपीता और शहद का फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे दाग धब्बों की शिकायत दूर होती है।

इस तरह बनाएं फेस पैक

पपीता और शहद का फेस पैक (Papaya and honey face pack) बनाने के लिए पपीता के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उसको मिक्सी में पीस लेना चाहिए, फिर उसमें एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लेना चाहिए, इसके बाद इस पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना चाहिए, फिर साफ पानी से चेहरा धो लेना चाहिए।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।