योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और आपको होने वाली या हो चुकी बीमारियों को भी ठीक करने में योग कारगर है। ऐसे में ये बात समझनी जरूरी है कि भुजंगासन सूर्यनमस्कार के बारह आसनों में से आठवां आसन है। इस आसन को ये नाम उसकी मुद्रा के कारण प्राप्त हुआ है जिसमें आपका सर ऊपर की तरफ होता है जबकि धड़ एवं जाँघों का हिस्सा जमीन पर रहता है।
ये भी पढ़ें: पेट में अधिक गैस बनने की समस्या का निदान: pet mein adhik gas banne ki samasya ka nidaan
इसका अभ्यास करने से पहले ये बात जान लें कि भुजंगासन का अभ्यास खाली पेट ही किया जाना चाहिए। अगर आप किसी कारण से इसे सुबह नहीं कर सकते हैं तो आप इसका अभ्यास शाम को भी कर सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपने इस आसन को करने के चार से छह घंटे पहले भोजन कर लिया हो।
इतने समय में आपके भोजन को पचने का समय मिल जाता है और उससे प्राप्त होने वाली ऊर्जा आपको ये आसन करने में मदद करती है। इस आसन को एक बार ही करना होता है और आप पंद्रह से तीस सेकेंड तक इस आसन को कर सकते हैं। इससे आपके पेट के निचले भाग, कंधे, पसली एवं फेफड़े में खिंचाव महसूस होता है और ये आपकी पसलियां एवं सीना मजबूत बनाता है।
ये भी पढ़ें: गिलोय और नीम के रस से डायबिटीज के रोगी पाएंगे आराम: Giloy aur Neem ke ras se diabetes ke rogi payenge aaram
भुजंगासन कैसे करे
पेट के बल लेट जाएं
पेट के बल लेट जाएं और अपनी हथेलियों को जमीन पर जाँघों के पास रखें। इस दौरान आपके टखने एक दूसरे से छूने चाहिए ताकि आपको अपनी ऊर्जा को एक साथ करने का समय मिले और आपको एक समन्वय की अनुभूति हो। इस स्थिति में आपका शरीर एकदम रिलैक्सड होना चाहिए।
हाथों को आगे लाएं
अब हथेलियों को कंधे के पास लाएं और धीरे धीरे ऊपर की तरफ शरीर को उठाना शुरू करें। इस दौरान ध्यान रखें कि आपकी हथेलियाँ जमीन की तरफ होनी चाहिए और आपका शरीर सिर्फ फेफड़ों तक ही जमीन के ऊपर होना चाहिए। इस स्थिति को करते समय ये ध्यान दें कि आपके कान, कंधों से दूर हों।
उठे हुए शरीर को आगे, जबकि निचले शरीर को पीछे खींचे
इस दौरान आप अपने उठे हुए शरीर को आगे की तरफ खींचें जबकि आपका निचला शरीर जमीन पर ही होना चाहिए। आप इसको पीछे की तरफ खीचें। इस दौरान आपका पेट जमीन पर ही होना चाहिए। इससे आपको अपने शरीर में एक खिंचाव महसूस होगा जो बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: होठों का कालापन दूर करने का तरीका: Hothon ka kalapan door karne ka tarika