कॉफी कब पीना चाहिए: Coffee kab pina chahiye?

फोटो: नवभारत टाइम्स
फोटो: नवभारत टाइम्स

कॉफी पीना भला किसे पसंद नहीं है पर ऐसा जरूरी नहीं है कि हर समय कॉफी पीना भी सही ही हो। सेहत एक अच्छी चीज है लेकिन अगर इसका ध्यान ना रखा जाए तो नुकसान भी हो सकते हैं। ये बात जितना फास्ट फूड या अन्य प्रकार के भोजन पर लागू होती है उतनी ही उस भोजन पर भी जो आप खाते नहीं, पीते हैं।

ये भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल करें

कॉफी पीना भी सेहत के लिए लाभकारी है लेकिन जैसे हर समय कोई भी भोजन नहीं खाया जा सकता वैसे ही हर समय कॉफी को भी नहीं पीना चाहिए। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कॉफी हर समय ही पसंद आती है पर इसके नुकसान भी हो सकते हैं और उस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस के समय में मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना बेहद जरूरी है

अगर आप अपनी सेहत को ठीक रखना चाहते हैं तो आपको कॉफी को एक नियत समय और मात्रा में ही पीना चाहिए। एक छोटी सी गलती बेहद नुकसानदेह हो सकती है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं उस समय के बारे में जब आपको कॉफी का सेवन करना एवं नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में सेहत का रखें ध्यान वरना हो सकते हैं परेशान

कॉफी कब पीना चाहिए

कॉफी को पीने का सही समय दोपहर का होता है जब आपके शरीर में ऊर्जा आ चुकी होती है और आप एक्टिव होते हैं। आपको ये गलतियाँ नहीं करनी चाहिए:

खाली पेट ना पिएं कॉफी

कॉफी को खाली पेट नहीं पीना चाहिए। खाली पेट कॉफी पीने से आप अपनी सेहत को खराब कर लेते हैं और उससे कई प्रकार की शारीरिक परेशानियाँ होने की संभावना बनी रहती है।

देर रात ना पिएं कॉफी

कॉफी को अगर देर शाम या रात में पिया जाता है तो उस स्थिति में आपकी नींद की साइकल बिगड़ जाती है जिससे नींद की प्रक्रिया पर बुरा असर पड़ता है।

सुबह कॉफी पीना दिल के लिए नहीं है फायदेमंद

सुबह सुबह कॉफी पीना दिल के लिए अच्छा नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सुबह सुबह कॉफी पीने से दिल बहुत तेजी से धड़कता है। ऐसी स्थिति में अगर आप कॉफी पी लेते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है जो परेशानी का सबब है।

Edited by निशांत द्रविड़