दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग- Daant Dard Me Fitkari Ka Upayog

दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग (फोटो-Sportskeeda hindi)
दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग (फोटो-Sportskeeda hindi)

आजकल छोटे हो या बड़े सभी को दांतों में दर्द की शिकायत होती जा रही है। दांत दर्द एक आम समस्या बन गई है। दांत में दर्द की वजह से लोग ज्यादा ठंडी या गर्म चीज नहीं खा पाते हैं। दांत का दर्द काफी असहनीय दर्द होता है। दांत दर्द की वजह से कभी-कभी मसूड़े और सिर में भी दर्द होने लगता है। लेकिन अगर आप दांत दर्द में फिटकरी (Alum) का उपयोग करते हैं, तो यह बहुत फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। दांत के दर्द में फिटकरी किसी रामबाण से कम नहीं माना जाता है। जानिए दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग कैसे करें।

दांत में दर्द के कारण

  • दांतों की सफाई न रखना
  • कैल्शियम की कमी होना
  • बैक्टीरियल इंफेक्शन
  • दांतों की जड़ कमजोर होना
  • कैविटी की शिकायत

दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग ( Daant Dard Me Fitkari Ka Upayog In Hindi)

फिटकरी के पानी से कुल्ला

अगर किसी को दांत दर्द की शिकायत हो, तो उसे फिटकरी के पानी से कुल्ला करना चाहिए। फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से दांत दर्द में आराम मिल जाता है। इसके लिए थोड़े से पानी में फिटकरी डालकर उबाल लीजिए। फिर उसी पानी से कुल्ला कर लीजिए।

फिटकरी और सरसों का तेल

दांत दर्द में सरसों का तेल (Mustard Oil) और फिटकरी के पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर किसी के दांतों में दर्द की शिकायत हो, तो उसे सरसों के तेल में फिटकरी का पाउडर मिलाकर दांत में लगाना चाहिए।

फिटकरी का पाउडर

दांत दर्द होने पर फिटकरी का पाउडर बनाकर दांतो पर लगाने से सभी बैक्टीरिया मर जाते हैं। क्योंकि फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं।

फिटकरी और सेंधा नमक

अगर किसी के दांत में दर्द हो या मसूड़े से खून आ रहा हो, तो उसे फिटकरी में सेंधा नमक मिलाकर दांतों पर लगाना चाहिए। फिटकरी और सेंधा नमक दांत दर्द में काफी फायदेमंद साबित होते हैं।

फिटकरी और हल्दी

अगर किसी के दांत में दर्द कैविटी (cavity) की वजह से हो रहा है, तो उसे फिटकरी में हल्दी मिलाकर दांतों पर लगाना चाहिए। क्योंकि फिटकरी और हल्दी (Turmeric) दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं। जो काफी फायदेमंद साबित होते हैं।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Rakshita Srivastava
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications