दांतों में होने वाले दर्द से आपको इतनी परेशानी हो सकती है कि आप इसकी वजह से सो भी नहीं पाते हैं। ऐसी स्थिति में खाना खाना बेहद मुश्किल हो जाता है और कई बार लोगों को सिर्फ लिक्विड जूस से ही गुजारा करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में परेशानी बहुत बढ़ जाती है और हमें डॉक्टर को दिखाना पड़ जाता है।
ये भी पढ़ें: खांसी में क्या नहीं खाना चाहिए: Khaansi mein kya nahin khaana chahiye
अगर ये किसी दांत या दाढ़ के निकाले जाने का सवाल नहीं है तो आप कुछ बेहद आसान से घरेलू उपाय करके भी दाँतों की सेहत को बेहतर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने दाँतों की सेहत को बेहतर कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: benefits of walking for good mental Health: सुबह-शाम इसलिए चलना चाहिए पैदल
दांत दर्द में तुरंत आराम कैसे पाये?
दांतों के दर्द को ठीक करने के घरेलू उपाय:
गर्म पानी: गर्म पानी ना सिर्फ वजन घटाने में मददगार है बल्कि इसके इस्तेमाल से आप दाँतों के दर्द में भी आराम पा सकते हैं। आप इस गर्म पानी में नमक मिला लें और उस जगह पर इसका इस्तेमाल करें जहाँ पर आपको पेश आ रही है।
प्याज से मिलेगी राहत - ये ना सोचें कि प्याज से आपके मुँह में बदबू आएगी क्योंकि प्याज का एक छोटा सा टुकड़ा मुँह में रखने से आपको आराम होगा। अगर आपको इसमें परेशानी हो रही है तो प्याज को छोटे हिस्सों में काट लें। इससे आपको काफी राहत प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल कम करने का रामबाण इलाज: Cholesterol ko kam karne ka ilaaj
हींग से दांत का दर्द होगा दूर - दांत के दर्द में सबसे पहले तो हींग को नींबू में मिला लें और इसे गर्म करें। अब इस गर्म लेप को उस हिस्से में लगाएं जहाँ आपको दर्द का अनुभव हो रहा है। ऐसा करते ही आपकी सेहत अच्छी हो जाएगी और आपको दर्द से आराम मिल जाएगा।
लहसुन से होगा दांत का दर्द दूर - प्याज की तरह लहसुन की एक कली लेकर दांत पर रख लें और इसे आराम से चबाते रहें। ऐसा करने से आपको दांत दर्द में आराम मिलेगा।