डेंगू में बुखार क्यों आता है

डेंगू में बुखार क्यों आता है
डेंगू में बुखार क्यों आता है (फोटो - Sportskeeda Hindi)

सर्दियों का मौसम जैसी ही शुरू होता है, कई बीमारी और गंभीर वायरल समस्याएं भी देखने को मिलती है। जिसमें डेंगू और मलेरिया की समस्या भी शामिल है। सर्दी के मौसम में डेंगू और मलेरिया की समस्या अधिक बढ़ जाती है। इसलिए लोगों को अपनी सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर बात डेंगू की करें तो, इसकी कोई निश्चित दवा नहीं है। डेंगू की समस्या होने पर व्यक्ति की प्लेटलेट गिरने लगती हैं, साथ मांसपेशियों में ऐंठन, भूख में कमी, सिरदर्द, मतली और उल्टी आदि समस्याएं देखने को मिलती हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि अगर समय रहते डेंगू का उपचार नहीं किया तो, इसकी वजह से ये बहुत गंभीर रूप ले सकता है। यही कारण है कि हर साल डेंगू की वजह से लोग हर साल अपनी जान गंवाते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है, कि डेंगू बुखार क्यों होता है? तो चलिए जानते हैं इसके क्या कारण हैं।

youtube-cover

डेंगू क्यों होता है?- What Is Dengue Fever In Hindi

व्यक्ति को डेंगू बुखार तब होता है, जब उसे किसी डेंगू वायरस संक्रमित मच्छर काट लेता है और फिर यह वायरल लोगों में फैलने लगता है। वहीं, आमतौर पर डेंगू बुखार के लिए चार वायरस जिम्मेदार होते हैं, जिनमें डीईएनवी -1, 2,3 और डीईएनवी - 4 शामिल हैं। यही कारण है कि इनमें से कोई भी वायरल डेंगू का कारण बन सकता है। ऐसे में जब कोई व्यक्ति डेंगू के वायरस से पीड़ित होता है और उस समय व्यक्ति को कोई मच्छर काट लेता है, तो इसकी वजह से वायरस मच्छरों में प्रवेश कर जाता है। जब यह संक्रमित मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो यह वायरस ब्लड फ्लो या सर्कुलेशन से उसके शरीर में फैलने लगता है। इसी तरह से धीरे-धीरे शरीर में डेंगू की शुरुआत होती है।

डेंगू से बचाव के उपाय- How To Prevent from dengue

1 . सर्दियों की शुरूआत होते है शरीर को ढक कर रखें, हमेशा कपड़े पहनकर रखें, साथ ही कोशिश करें कि छोटी बाजू वाले कपड़े पहनने से बचें।

2 . मच्छरों से बचने के लिए ज्यादा देर तक घर के बाहर न समय न बिताएं।

3 . एक बात का ध्यान रखें कि कभी भी अपने घर के आस-पास पानी न जमा होने दें।

4 . व्यक्ति को अपनी इम्यूनिटी मजबूत बनाकर रखी चाहिए। हमेशा संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स खाएं।

5 . हमेशा अपने बच्‍चों के हाथ पांव ढक कर रखें, उन्हें पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं।

6 .घर में मच्छर भगाने वाली कॉइल और रिपिलेंट्स का प्रयोग करें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications