घुटनों के दर्द का रामबाण इलाज: Ghutno ke dard ka ramban ilaj

फोटो: नवभारत टाइम्स
फोटो: नवभारत टाइम्स

घुटने का दर्द शरीर को ऐसी स्थिति में ले आता है कि इंसान के लिए चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में परेशानियाँ बढ़ जाती हैं जो किसी भी प्रकार से ठीक बात नहीं है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें ये परेशानी लगातार रहती है जबकि अन्य के लिए ये परेशानी आनी जानी है और कभी कभार ही वो इस परेशानी से दो चार होते हैं।

ये भी पढ़ें: हाथ-पैरों में कमजोरी झुनझुनी का एहसास होना है किस बीमारी के लक्षण: haath pairon mein kamjori jhunjhuni ka ehsas hona hai kis beemaari ke lakshan

अगर आपके शरीर में भी इससे जुड़ी कोई दिक्कत है और आप खुद को परेशानी से दूर करना चाहते हैं तो आपको भी वो सभी नुस्खे आजमाने चाहिए जिससे आपकी सेहत को आराम मिल सके। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें ये परेशानी पेश आती है लेकिन ऐसा सिर्फ खेल से जुड़े लोगों के साथ ही होता हो ये जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें: आंखों की एलर्जी का घरेलू उपाय: Aankhon ki allergy ka gharelu upaay

अगर आपके द्वारा एक्सरसाइज करते समय, चलते समय, दौड़ते समय या किसी भी अन्य स्थिति में कोई गलती हो जाती है तो उसका सबसे पहला असर आपको अपने घुटनों पर देखने को मिलेगा। सेहत ही सबसे बड़ी नियामत है लेकिन हम अमूमन ये भूल जाते हैं और उसकी वजह से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: नारियल तेल में कपूर के 4 फायदे: Nariyal tel mein kapoor ke 4 fayde

घुटनों के दर्द का रामबाण इलाज

सिंकाई - अगर आपको घुटनों में दर्द हो रहा है तो एक कपड़े को पैड बनाकर उसे गर्म पानी में भिगोएं और उससे घुटने की सिकाई करें। ये आपको घुटनों के दर्द में आराम दिलाएगा।

हल्दी का लेप - हल्दी में दर्द को खींचने की ताकत होती है। यही वजह है कि अगर आप ये कहते हैं कि आपको घुटने में चोट है तो आपको हल्दी के लेप से मालिश करना चाहिए। इसके लिए हल्दी को तेल के साथ गर्म कर लें और फिर उसका लेप लगाएं। एक कपड़े को बाँध लें और सुबह तक दर्द दूर हो जाएगा।

नीम एवं अरंडी का तेल - इन दोनों के तेल को लेकर गर्म करें और मिलाकर लगाने से भी हर प्रकार के घुटने के दर्द या किसी भी दर्द में आराम मिलता है। सेहत के लिए एक छोटा सा कदम लेना जरूरी है।