क्या आपकी कम उम्र के बावजूद लोग आपको अंकल बुलाने लगे हैं? क्या सर पर बाल ना होने से आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस की कमी महसूस होती है? क्या आपके शरीर में सफाई करते समय आपको टूटे हुए बालों का एक गुच्छा दिखता है या सर का स्कैल्प एकदम बाल विहीन लगता है?
ये भी पढ़ें: पेट की चर्बी को गायब करने के लिए करें ये योगासन: Pet Ki Charbi Ko Gayab Karne Ke Liye Karein Ye Yogasan
अगर इन सवालों में से किसी भी एक का जवाब हाँ है तो आपको अपना ध्यान रखना चाहिए। आपका शरीर ही सबसे बड़ी ताकत है लेकिन उसके ऊपरी हिस्से में मौजूद बाल आपकी लुक को काफी हद तक बेहतर कर देते हैं। अगर आपको बालों से जुड़ी दिक्कत है तो ये योगासन करें।
सर के बाल वापस लाए ये योगासन: Grow Head Hair With This Yogasan
कपालभाति करें: Do Kapalbhaati
कपालभाति को करना बेहद आसान है लेकिन इस दौरान कुछ ही चीजों का ध्यान रखना होता है। इस आसन के दौरान कभी भी ढीले शरीर के साथ ना बैठें। आपकी रीढ़ की हड्डी एकदम फिट स्थिति में रहनी चाहिए और उससे आपको काफी लाभ देखने को मिलेंगे जो एक बेहद अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: विटामिन सी की कमी से कौन सा रोग होता है: Vitamin C Ki Kami Se Kaun Sa Rog Hota Hai
कैसे करें कपालभाति: How to do Kapalbhaati
- आप पालथी मार कर बैठ जाएं और इस दौरान पीठ को एकदम सीधा रखें।
- हाथों को जांघों के ऊपर रख लें और चेहरे को एकदम सीधे रखें।
- अब सांस अंदर लें और पेट को बाहर छोड़ें।
- दस सेकेंड तक सांस को रोकने के बाद आप सांस को छोड़ें और पेट को अंदर खींचें।
- इस क्रिया को सौ बार करें। अगर बीच में खांसी आने लगे तो थोड़ा रुक जाएं और फिर से इसे दोहराएं।
कौन ना करें: Who should avoid Kapaalbhaati
- हड्डी या रीढ़ की हड्डी के रोगों से परेशान लोग इसे ना करें।
- पेट में कोई सर्जरी या दिल से जुड़ी कोई सर्जरी हुई है तो इसे ना करें।
- प्रेग्नेंसी में इस आसन को नहीं किया जाना चाहिए।
फायदे: Benefits
- शरीर को ऊर्जा से भर देता है।
- दिमाग को एकदम फ्रेश महसूस करवाता है।
- बॉडी के सभी अंग अच्छी तरह से काम करने लगते हैं।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।