विटामिन सी की कमी से कौन सा रोग होता है: Vitamin C Ki Kami Se Kaun Sa Rog Hota Hai

फोटो: Pexels
फोटो: Pexels

विटामिन सी (Vitamin C) शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आपको विटामिन सी से जुड़ी कोई परेशानी पेश आ रही है तो आपको अपना ध्यान रखना चाहिए। विटामिन सी की कमी सेहत के लिए बेहद खराब होती है। आप खुद को परेशानी में नहीं ड़ालना चाहेंगे क्योंकि उससे परेशानियाँ ही पेश आएंगी।

ये भी पढ़ें: गुनगुने पानी में शहद के 5 फायदे: Gungune Paani Mein Shahed Ke 5 Fayde

विटामिन सी को डॉक्टर्स भी लेने और प्राप्त करने की सलाह देते हैं। इससे सेहत को लाभ हैं जिन्हें आप शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं। अगर इसकी कमी हो जाए तो आपके शरीर और जीवन में परेशानियाँ बढ़ जाएंगी जो आप बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर डालते हैं उन रोगों पर जो विटामिन सी की कमी के कारण हो सकते हैं।

विटामिन सी की कमी से कौन सा रोग होता है: Dieases due to vitamin c deficiency

घाव भरने में देर लगे: Takes Time to heal a wound

चोट लगना एक नार्मल क्रिया है लेकिन अगर इंसान के शरीर के घाव समय से नहीं भर रहे हैं तो इसका अर्थ है कि इंसान को कुछ दिक्कत है। ये दिक्कत और कुछ नहीं बल्कि विटामिन सी की कमी है। इस कमी को दूर करें वरना आपकी सेहत बेहद बिगड़ सकती है जो आप किसी भी हाल में नहीं चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: एक बार में पेट साफ करें ये योगासन, बार बार टॉयलेट जाना सेहत के लिए नुकसानदेह: Ek Baar Mein Pet Saaf Karein Ye Yogasan, Baar Baar Toilet Jaana Sehat Ke Liye Nuksaandeh

मसूड़ों और नाक से खून आना: Bleed through the nose and mouth

मुँह में मौजूद मसूड़ों और नाक से अगर खून आ रहा है तो ये विटामिन सी की कमी के कारण होने वाले रोग हैं। दांतों और मसूड़ों के लिए कोलेजन जरूरी है। अगर इसकी कमी हो गई तो इंसान की सेहत बिगड़ जाएगी जो कहीं से भी सही नहीं है। इसलिए अपना ध्यान रखें और ऐसी मुश्किल ना होने दें।

वजन बढ़ना: Weight Increase

अगर विटामिन सी की कमी होगी तो आपका वजन बढ़ेगा और बेहताशा बढ़ेगा। इस परेशानी से खुद को बचाने के लिए आपको विटामिन सी से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए। आपकी सेहत में वजन बढ़ना एक बाधा है इसलिए इस बात का ध्यान रखें और अपने वजन को कभी भी बढ़ने ना दें। ये हर परेशानी की जड़ है।

ये भी पढ़ें: मूड को फ्रेश और स्ट्रेस को कम करने के साथ साथ सेहत को ठीक करती है झप्पी: Mood Ko Fresh Aur Stress Ko Kam Karne Ke Saath Saath Sehat Ko Theek Karti Hai Jhappi

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications