मुंह में इन्फेक्शन के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इसका मुख्य कारण मुंह के अंदर यीस्ट इंफेक्शन को माना जाता है। इसे मौखिक कैंडिडिआसिस, ऑरोफरीन्जियल कैंडिडिआसिस या एक संक्रमण के रूप में भी जाना जाता है। मुंह में इन्फेक्शन अधिकतर बच्चों में होता है। इसकी वजह से गाल के अंदर और जीभ पर सफेद या पीले रंग के पैच हो जाते हैं। ये पैक धीरे धीरे चले जाते हैं। मुंह के इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते हैं लेकिन आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू इलाज के बारे में बताएंगे।
मुंह में इन्फेक्शन के लक्षण
गाल, जीभ, टॉन्सिल, मसूड़ों या होंठों पर सफेद या पीले पैच।
अगर थक्कों को खरोंच दिया जाता है तो हल्का रक्तस्राव।
मुंह में जलन।
मुंह के कोनों पर सूखी, फटी त्वचा।
खाना पानी निगलने में कठिनाई।
स्वाद की कमी।
मुंह की साफ-सफाई न रखने से भी मुंह में इन्फेक्शन हो जाता है।
मुंह में इन्फेक्शन का घरेलू इलाज
संक्रमण के कारण होने वाले धब्बों को रोकने के लिए दांतों को मुलायम टूथब्रश से ब्रश करें।
माउथवॉश या माउथ स्प्रे से बचें।
कुछ घरेलू उपचार भी वयस्कों में संक्रमण के लक्षणों को दूर करने में मदद कर सकते हैं।
केला और शहद
पके केले को शहद के साथ मिलाकर प्रभावित जग पर लगाने से भी काफी आराम मिलता है।
लहसुन
लहसुन को माउथ इन्फेक्शन के इलाज में काफी कारगर माना जाता है। इसके लिए लहसुन की दो-तीन कलियां लेकर इनका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाएं।