गले में कोई भी परेशानी होगी तो आपको गले में दर्द महसूस होगा। आप ना तो अपने खाने को खा सकेंगे और ना ही पानी को पीने में आपको आराम मिलेगा। गला आपके शरीर का वो अंग है जिसके बिना कोई भी क्रिया संभव नहीं है। गले से ही भोजन जाता है और वो ही आपके श्वसन तंत्र का एक अहम अंग है।
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे पालतू जानवर करता है आपकी हेल्थ और फिटनेस को बेहतर
फेफड़ों में जाने वाली हवा का रास्ता भी यही तंत्र है और अगर आप इस तंत्र को ठीक रखते हैं तो आपको आनेवाले समय में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। एक हिंदी कहावत है 'गले में हड्डी अटकना' और उस समय जो दर्द होता है वो बिल्कुल उसी प्रकार का होता है जैसा आपको गले में दर्द होने पर महसूस होता है।
आपके लिए खाने को पचाना और चबाना भी मुश्किल हो जाता है और लार घूटना भी मुश्किल हो जाता है। अब बड़ी बात ये है कि ये तो हैं परेशानियाँ, पर इसका हल क्या है? क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे आप अपने गले के दर्द को ठीक कर सकते हैं? जी हाँ, आइए आपको उन तरीकों के बारे में बताते हैं जो आप घर पर ही कर सकते हैं।
गले में छाले का घरेलू इलाज
सिंघाड़ा
अगर घर में सिंघाड़ा है तो उसको खाने का प्रयास करें। ये आयोडीन से भरपूर होता है और आपके गले के छाले एकदम खत्म हो जाते हैं। अगर आपको सिंघाड़ा ऐसे खाना पसंद नहीं है तो इसमें काला या लाल नमक लगाएं और उसके बाद इसका सेवन करें। आपकी सेहत इसपर ही निर्भर करती है।
ये भी पढ़ें: खाना खाने के बाद नींबू पानी पीने के फायदे: Khaana Khaane ke baad neembu paani peene ke fayde
गाजर और शहद
ऐसा संभव है कि आप ये कहें कि गाजर का भला इस मौसम में क्या काम? गले की खराश और उसमें छालें कभी भी हो सकते हैं। इसलिए आप चाहें तो इसका इस्तेमाल किसी भी समय कर सकते हैं। अगर गाजर इस समय उपलब्ध ना हो तो आप गाजर का इस्तेमाल ना करके सिर्फ शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
केला और दही
ये दोनों एक साथ लें और इससे आपके मुँह, गले के छाले और उससे जुड़ी खराश भी खत्म हो जाएगी। इन दोनों के सेवन से आपको काफी अच्छा महसूस होता है और आप अपनी सेहत को अच्छा करना चाहेंगे। सेहत को बचाने के लिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए और गला स्वस्थ तो आप भी स्वस्थ रहेंगे।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।