करेला के औषधीय गुण: Karela ke aushadhiya gun

फोटो: Royal Beauty
फोटो: Royal Beauty

करेला स्वाद में बेहद कड़वा होता है लेकिन अगर आप इसके फायदों को जान जाएंगे तो आप इसका सेवन हर दिन करना पसंद करेंगे। ये सब्जियों में सबसे प्रभावी है क्योंकि ये आपकी सेहत को ठीक रखता है। अगर आपको डायबिटीज है तो इसका जूस या फिर इसकी सब्जी का सेवन आपके लिए बेहद लाभकारी है।

ये भी पढ़ें: गिलोय और नीम के रस से डायबिटीज के रोगी पाएंगे आराम: Giloy aur Neem ke ras se diabetes ke rogi payenge aaram

ऐसे कई लोग हैं जो करेले को कभी भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। करेले में वो सभी स्वाद और जरूरी मिनरल्स होते हैं जो आपकी सेहत को अच्छा कर दें लेकिन उसके बाद भी इसे लोग कम ही खाते हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण इसका कड़वा होना ही है जिसके कारण लोगों ने इसे नापसंद किया है।

करेले को एक औषधि के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है और इससे होने वाले लाभ आपकी सेहत में वो निखार ले आएँगे जो आपने कभी नहीं प्राप्त किए होंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए आपको करेले के उन फायदों के बारे में बताते हैं जो आपको इसका सेवन करने के लिए प्रेरित कर देंगे।

करेला के औषधीय गुण

शुगर के रोगियों के लिए लाभकारी

शुगर के मरीज इसको सुखाकर एक पाउडर बना लें। इसके बाद सुबह खाली पेट पानी के साथ एक चम्मच पाउडर लेने से आपको लाभ मिलता है। यदि आप चाहें तो इसके पाउडर के साथ शहद मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं। करेला सेहत के लिए लाभकारी है और आप इसको गाजर के जूस में भी मिलाकर पी सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पेट में अधिक गैस बनने की समस्या का निदान: pet mein adhik gas banne ki samasya ka nidaan

इम्यूनिटी को बढ़ा देता है करेला

आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होनी चाहिए वरना आपको परेशानी पेश आ सकती है। करेला एक ऐसी सब्जी है जिसके सेवन से आप खुद को कैंसर से भी बचा सकते हैं। करेला आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करने के साथ साथ स्वास्थ्य को भी ठीक रखता है जो एक अच्छी बात है।

पाचन शक्ति को करे ठीक

पाचन ठीक रहने पर आपकी सेहत ठीक रहती है और करेला आपको वो प्रदान करता है। सेहत में मौजूद सारी परेशानियों की शुरुआत आपके पेट से ही होती है। अगर आपका पेट ठीक है तो आप ठीक हैं और इसके लिए आपकी पाचन शक्ति का ठीक रहना बेहद जरूरी है। करेला पाचन शक्ति को बेहतर करके आपको आराम दिलाता है।

ये भी पढ़ें: होठों का कालापन दूर करने का तरीका: Hothon ka kalapan door karne ka tarika

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications