लौंग के तेल के फायदे: Long ke Tel ke Fayde

फोटो: The Health Site
फोटो: The Health Site

लौंग को हम अपने खाने में इस्तेमाल करते हैं और इसका इस्तेमाल चाय में भी होता है। लौंग का स्वाद बेहद कड़वा होता है लेकिन इसके फायदे जानने के बाद आप इसका इस्तेमाल करना पसंद करेंगे और सिर्फ लौंग ही नहीं बल्कि इसके तेल का भी इस्तेमाल आपको पसंद आएगा। ये एक अच्छी बात है क्योंकि इससे आपकी सेहत का राज जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें: पेट में अधिक गैस बनने की समस्या का निदान: pet mein adhik gas banne ki samasya ka nidaan

लौंग के तेल में एंटी-सेप्टिक, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टेरियल गुण होते हैं जो इसे हर मौसम और हर प्रकार की बीमारी के खिलाफ कारगर बना देता है। लौंग के तेल को सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। अगर आपको पेट से जुड़ी कोई भी दिक्कत है तो लौंग का तेल इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

ये भी पढ़ें: गिलोय और नीम के रस से डायबिटीज के रोगी पाएंगे आराम: Giloy aur Neem ke ras se diabetes ke rogi payenge aaram

इससे आपकी सेहत एकदम ठीक हो जाएगी और पेट से जुड़ी परेशानी गायब हो जाएगी। सेहत के लिए लाभकारी माने जानेवाले इस तेल का सही इस्तेमाल करना जरूरी है। चूँकि लौंग की तासीर गर्म होती है तो इसको कम लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए वरना परेशानी बढ़ सकती है।

लौंग के तेल के फायदे

माइग्रेन एवं सरदर्द में दिलाए आराम

फ्लेवेनॉयड्स से भरपूर लौंग का तेल आपके सर के दर्द को गायब कर देता है। जब आपको दर्द महसूस हो तो आपको नमक के साथ लौंग का तेल इस्तेमाल करना चाहिए। लौंग के तेल की दो बूँदें ही आपके सरदर्द को गायब कर देंगी। ये किसी भी प्रकार के सर के दर्द को गायब कर देती है।

दांत का दर्द

एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर लौंग का तेल आपके दांतों के दर्द को काफूर कर देता है। अगर आपके दाँतों में दर्द है तो एक रुई का टुकड़ा लें और उसमें लौंग के तेल की कुछ बूँदें ड़ालें। इसके बाद इसको आप अपने मसूड़ों या जहाँ पर भी दर्द हो रहा है वहां रख लें और आपको तुरंत ही आराम मिल जाएगा।

स्ट्रेस करे दूर

गर्म पानी में लौंग के तेल की दो से तीन बूँदें ड़ालें और इसकी स्टीम को लें। इससे आपके शरीर और दिमाग में मौजूद स्ट्रेस में आपको आराम मिलेगा। लौंग के तेल की महक ही आपके स्ट्रेस को दूर कर देगी और जब आप इस तरह से स्टीम लेंगे तो वो और भी लाभ पहुंचाएगी जो बेहद अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस से परेशान हैं तो इस डाइट का पालन करें: Coronavirus se pareshaan hain to is diet ka paalan karein