कोरोनावायरस से परेशान हैं तो इस डाइट का पालन करें: Coronavirus se pareshaan hain to is diet ka paalan karein

फोटो: नवभारत टाइम्स
फोटो: नवभारत टाइम्स

क्या आपको हाल फिलहाल में कोरोनावायरस हुआ है? यदि ऐसा है तो आशा है कि आप जल्द ही इससे उबर जाएंगे और एक नार्मल जीवन जीएंगे। ऐसी स्थिति में कई बार मन में ये सवाल आता है कि क्या आप कोई भोजन खा सकते हैं या नहीं? क्या आपको इसके लिए किसी डॉक्टर से पूछना चाहिए या नहीं?

ये भी पढ़ें: इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए खाएं हलवा: Immunity ko badhaane ke liye khaayein halwa

अगर आप भी इसी उथलपुथल में हैं तो आपको बताते चलें कि कोरोनावायरस से ग्रसित होने के दौरान आप ऐसा खाएं जिससे आपके शरीर की शक्ति बढ़े। जबान को लज्जत और टेस्ट हम बाद में भी दे सकते हैं पर आपकी पहली प्राथमिकता सेहत को ठीक करने की होनी चाहिए जो आपके लिए फायदेमंद होगा।

ये भी पढ़ें: डायबिटीज मेलिटस से बचने के लिए ये करें: Diabetes Mellitus se bachne ke liye ye karein

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें आप कोरोनावायरस से ठीक होते समय खा सकते हैं। अगर आपका भी सवाल ये है तो हम आपकी इस समस्या का जवाब दे देते हैं ताकि आपको लाभ हो और आप एक अच्छा भोजन खा सकें जिससे सेहत को फायदा हो और आप फिट हो जाएं।

कोरोनावायरस से परेशान हैं तो इस डाइट का पालन करें

ब्रेकफास्ट (नाश्ता) - 4 इडली, रागी डोसा, दलिया खिचड़ी, एक कटोरी दाल। फलों में आप अमरुद, पपीता या संतरा ले सकते हैं। यदि आप कुछ पीना चाहते हैं तो सूप का इस्तेमाल करें।

लंच (दोपहर का खाना) - पालक या कोई भी हरी सब्जी लंच में ठीक रहेगी। आप दही एवं चावल, अजवाइन की रोटी, मेथी आलू, दाल, गाजर, आलू एवं प्याज का सेवन कर सकते हैं।

शाम का नाश्ता - शाम को आप हल्दी वाली चाय का सेवन करें। हल्दी हर बीमारी को ठीक करती है इसलिए इसका इस्तेमाल बेहद जरूरी है। पोहे का सेवन आप सुबह या शाम किसी भी समय कर सकते हैं।

रात का खाना - सब्जी का सेवन करें और इस दौरान प्रोटीन की खपत बढ़ा दें। कोशिश करें कि दिनभर में आपकी खपत सही रहे ताकि एक बार में ही आपको इसकी मात्रा ना बढ़ानी पड़े। आप दिनभर में इनका सेवन कर सकते हैं और उसके लिए फल, दूध या सब्जी एवं दाल के माध्यम से इसकी पूर्ती कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल करें: Immunity ko badhaane ke liye in cheezon ka istemaal karein