motapa kaise kam karen: मोटापा कैसे कम करें

मोटापा कैसे कम करें (फोटो: Healthfayda.com)
मोटापा कैसे कम करें (फोटो: Healthfayda.com)

मोटापा कैसे कम करें एक ऐसा सवाल है जो हर इंसान के मन में रहता है और जाने अनजाने इंसान इससे दोचार होता है। आज कल के दौर में जब इंसान अपनी सेहत और जंक फूड के बीच में तालमेल नहीं बिठा पा रहा है तो ये जानना जरूरी है कि मोटापा कई मुश्किलों का कारण बन सकता है जो कहीं से भी सही नहीं है।

ये भी पढ़ें: अनार खाने के 7 फायदे: Anaar khaane ke 7 fayde

मेडिकल सहायता भी काफी कष्टकारी और खर्चीली है लेकिन एक चीज है जो ना तो कष्टकारी है और ना ही खर्चीली और वो है सही भोजन और सही समय का चयन। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हर इंसान का शरीर अलग है लेकिन सही भोजन करना बेहद आसान है। ऐसी कई आदतें हैं जिन्हें खत्म कर देने से आपको काफी आराम मिलता है और मोटापा भी समय से जाता है।

ये भी पढ़ें: benefits of walking for good mental Health: सुबह-शाम इसलिए चलना चाहिए पैदल

आपको सबसे पहले तो इस सोच को हटाना होगा कि मोटापा नहीं खत्म हो सकता है। इसके साथ साथ इस सोच को भी हटा दें कि मोटापा पलक झपकते ही चला जाएगा क्योंकि ये संभव नहीं है। अगर आप मोटापा हटाना चाहते हैं तो आपको एक सही सोच और बेहतर प्लान करना होगा ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

ये भी पढ़ें: सर के बाल की लंबाई को बढ़ाने के लिए इनको अपने खानपान का हिस्सा बनाएं

मोटापा हटाने के लिए ये करें

मोटापा कम करने के लिए आप इनमें से किसी भी तरीके (या एक से अधिक तरीकों) का इस्तेमाल कर सकते हैं:

ग्रीन टी पिएं: ग्रीन टी पीने से भी मोटापे को हटाने में मदद मिलती है। ये ध्यान रखें कि सिर्फ ग्रीन टी पीने से कुछ नहीं होगा क्योंकि मोटापा हटाने के लिए आपको अच्छी डाइट को जीवन का हिस्सा बनाना होगा।

डाइट कंट्रोल करें: डाइट आपके जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है और इसलिए ये जरूरी है कि आप अपनी डाइट को कंट्रोल करें। अगर आपकी डाइट सही नहीं होगी तो कुछ भी सही नहीं होगा।

खूब पानी पिएं: पानी पीना बेहद जरूरी है क्योंकि पानी आपके शरीर में मौजूद सभी बुरी चीजों को शरीर से दूर कर देता है। आप सही डाइट, जिसमें खाने के साथ साथ सलाद और सही समय पर भोजन शामिल है के साथ साथ डाइट और पानी को जीवन का हिस्सा बनाएं। इससे होने वाले लाभ आपको हैरान कर देंगे।

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now