वायरल बुखार का रामबाण इलाज: viral bukhar ka ramban ilaj

फोटो- newsexpress24
फोटो- newsexpress24

हर किसी को वायरल फीवर होता है वैसे को ये लगभग 3 से 4 दिन में सही हो जाता है। लेकिन फीवर की वजह से शरीर में कमजोरी बहुत आ जाती है। यह बुखार व्यक्ति की इम्युनिटी को कमजोर कर देता है। जिसकी वजह से जोड़ो का दर्द और लगभग पूरी ही शरीर में दर्द रहता है।

ये भी पढ़ें: दुबले पतले बच्चों का वजन कैसे बढ़ाएं: dubale patale bachchon ka vajan kaise badhaye

वायरल फीवर को दूर करने के लिए उपाय-

हल्दी औऱ सौंठ- फीवर को ठीक करने के लिए सौंठ यानि अदरक बहुत फायदेमंद होती है। इसके लिए हल्दी और सौंठ के साथ काली मिर्च मिलाकर इसका सेवन करें, फीवर सही हो जाएगा।

तुलसी का इस्तेमाल- तुलसी के पेड़ में एंटीबायोटिक गुण पाय जाते हैं। जिसके सेवन से शरीर से वायरस खत्म हो जाते हैं। फीवर को दूर करने के लिए पानी में लौंग के पाउडर में तुलसी के पत्तों को मिलाकर पानी उबाल लें और फिर हर एक घंटे में इस पानी को पीते रहें।

ये भी पढ़ें: खाली पेट नारियल पानी पीने के नुकसान: khale pet Nariyal Pani peene Ke Nuksan

धनिया की चाय- धनिया के बीज में पॉयथोन्यूटियंटस होचा है, जो शरीर को विटामिन देता है। इसके साथ ही शरीर में इम्यूनिटि को भी बढ़ाता है। इसकी चाय पीने से शरीर से वायरस दूर हो जाता है।

नींबू और शहद- अगर किसी को तेज वायरल फीवर है तो उसे नींबू के रस में शहद मिलाकर पीना चाहिए। इसके सेवन से फीवर कम होने लगता है।

वायरल फीवर से कैसे बचें-

रात को सोने से पहले हल्दी का दूध लें।

गर्म पानी का सेवन करें और गरारे भी।

हरी सब्जियों का सेवन करें।

अपने आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें: खाली पेट नारियल पानी पीने के नुकसान: khale pet Nariyal Pani peene Ke Nuksan

Edited by Naina Chauhan
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications