Asian Champions Trophy: दक्षिण कोरिया को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

मलेशिया में खेले जा रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच काफी रोमांचक रहा और फुल टाइम के समय दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी। पेनल्टी शूटआउट में मुकाबले का फैसला हुआ और पीआर श्रीजेश के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 5-4 से मुकाबला अपने नाम किया। टूर्नामेंट का फाइनल कल खेला जाएगा, जहाँ भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मलेशिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। आज मैच के पहले क्वार्टर में ही भारत ने 15वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी। तलविंदर सिंह ने फील्ड गोल करके टीम को 1-0 से आगे कर दिया था। लेकिन दूसरे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया के लिए 21वें मिनट में इन्वू सीओ ने फील्ड गोल करके मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और आखिरी क्वार्टर के शुरू होने के समय दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। चौथे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया ने भारत को दबाव में ला दिया और 53वें मिनट में जिहून यांग ने पेनल्टी स्ट्रोक की मदद से गोल करके टीम को 2-1 से आगे कर दिया। हालांकि दो मिनट बाद 55वें मिनट में ही रमनदीप सिंह ने फील्ड गोल करके भारत को फिर से बराबरी पर ला दिया। मैच खत्म होने के समय दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबरी पर था और इसी कारण से मुकाबला पेनल्टी शूट आउट में गया। पेनल्टी शूटआउट में सरदार सिंह, रमनदीप सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, आकाशदीप सिंह और बिरेन्द्र लाकरा ने भारत की तरफ से गोल किये। दक्षिण कोरिया की तरफ से मंजे जुंग, ह्योंग्जिन किम, जुन्ग्जुन ली और जोंगसुक बे ने गोल किया लेकिन दायेओल ली को श्रीजेश ने गोल नहीं करने दिया और बेहतरीन बचाव करते हुए उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इससे पहले आज पांचवें और छठे स्थान के लिए हुए मुकाबले में चीन ने जापान को 4-3 से हराया था।

Edited by Staff Editor