हॉकी विश्व कप का काउंटडाउन शुरु, मेजबान भारत समेत 16 मजबूत टीमें ले रही हैं भाग

FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की विजेता ट्रॉफी।
FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की विजेता ट्रॉफी

13 जनवरी 2023 से भारत FIH पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। साल 1971 में शुरु हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का यह 15वां संस्करण होगा। लगातार दूसरी बार ओडिशा में हॉकी विश्व कप आयोजित किया जा रहा है। इस बार भुवनेश्वर के अलावा राउलकेला में भी कई मैच खेले जाएंगे। भारत, गत विजेता बेल्जियम और 3 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 16 टीमें इस खिताब के लिए भिड़ेंगी।

16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। हर ग्रुप की टॉप टीम सीधे क्वार्टर-फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हर ग्रुप में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉसओवर में भिड़ेंगी।

पूल A : ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका

पूल B : बेल्जियम, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, जापान

पूल C : नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, मलेशिया, चिली

पूल D : भारत, इंग्लैंड, स्पेन, वेल्स

भारतीय टीम ग्रुप डी में है। इस ग्रुप में मौजूद टीमें ऐसी हैं जो पूर्व में भारत से कई मौकों पर हार चुकी हैं और ऐसे में भारतीय टीम से फैंस को उम्मीद है कि वह पूल टॉप कर सीधे क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेंगे।

दिनांकग्रुपमैच
13-जनवरी-2023ADअर्जेंटीना vs दक्षिण अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया vs फ्रांसइंग्लैंड vs वेल्सभारत vs स्पेन
14-जनवरी-2023BC बेल्जियम vs दक्षिण कोरियाजर्मनी vs जापानन्यूजीलैंड vs चिलीनीदरलैंड्स vs मलेशिया
15-जनवरी-2023Dस्पेन vs वेल्सइंग्लैंड vs भारत
16-जनवरी-2023ACफ्रांस vs दक्षिण अफ्रीकाअर्जेंटीना vs ऑस्ट्रेलियामलेशिया vs चिलीन्यूजीलैंड vs नीदरलैंड्स
17-जनवरी-2023Bदक्षिण कोरिया vs जापानजर्मनी vs बेल्जियम
19-जनवरी-2023CDमलेशिया vs न्यूजीलैंडनीदरलैंड्स vs चिलीस्पेन vs इंग्लैंडभारत vs वेल्स
20-जनवरी-2023ABऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीकाफ्रांस vs अर्जेंटीनाबेल्जियम vs जापानदक्षिण कोरिया vs जर्मनी

प्रतियोगिता का पहला मैच 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे से अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। भारतीय टीम इसी दिन शाम को 7 बजे स्पेन के विरुद्ध अभियान शुरु करेगी। 20 जनवरी तक पूल मुकाबले चलेंगे। ग्रुप में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 22 जनवरी और 23 जनवरी को क्रॉसओवर मैच खेलेंगी। 24 और 25 जनवरी को क्वार्टर-फाइनल मुकाबले होंगे जबकि 27 जनवरी को सेमीफ़ाइनल और 29 जनवरी को फाइनल होगा।

The final team of Pool A, France has arrived in Bhubaneswar and are raring to compete in the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports @FIH_Hockey https://t.co/4bo8A2Ixae

इस विश्व कप में सबसे बड़ी निराशा यह है कि चार बार की चैंपियन पाकिस्तान की टीम इस बार क्वालिफ़ाई तक नहीं कर पाई है। टीम एशिया कप में टॉप 3 से बाहर रही जिस कारण उन्हें जगह नहीं मिली। वहीं 1975 में इकलौती बार खिताब जीतने वाली भारतीय टीम अब 48 सालों के बाद ट्रॉफी दोबारा हासिल करने का सपना देख रही है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment