हॉकी विश्व कप का काउंटडाउन शुरु, मेजबान भारत समेत 16 मजबूत टीमें ले रही हैं भाग

FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की विजेता ट्रॉफी।
FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की विजेता ट्रॉफी

13 जनवरी 2023 से भारत FIH पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। साल 1971 में शुरु हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का यह 15वां संस्करण होगा। लगातार दूसरी बार ओडिशा में हॉकी विश्व कप आयोजित किया जा रहा है। इस बार भुवनेश्वर के अलावा राउलकेला में भी कई मैच खेले जाएंगे। भारत, गत विजेता बेल्जियम और 3 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 16 टीमें इस खिताब के लिए भिड़ेंगी।

16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। हर ग्रुप की टॉप टीम सीधे क्वार्टर-फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हर ग्रुप में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉसओवर में भिड़ेंगी।

पूल A : ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका

पूल B : बेल्जियम, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, जापान

पूल C : नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, मलेशिया, चिली

पूल D : भारत, इंग्लैंड, स्पेन, वेल्स

भारतीय टीम ग्रुप डी में है। इस ग्रुप में मौजूद टीमें ऐसी हैं जो पूर्व में भारत से कई मौकों पर हार चुकी हैं और ऐसे में भारतीय टीम से फैंस को उम्मीद है कि वह पूल टॉप कर सीधे क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेंगे।

दिनांकग्रुपमैच
13-जनवरी-2023A

D
अर्जेंटीना vs दक्षिण अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया vs फ्रांस
इंग्लैंड vs वेल्स
भारत vs स्पेन
14-जनवरी-2023B

C
बेल्जियम vs दक्षिण कोरिया
जर्मनी vs जापान
न्यूजीलैंड vs चिली
नीदरलैंड्स vs मलेशिया
15-जनवरी-2023Dस्पेन vs वेल्स
इंग्लैंड vs भारत
16-जनवरी-2023A

C
फ्रांस vs दक्षिण अफ्रीका
अर्जेंटीना vs ऑस्ट्रेलिया
मलेशिया vs चिली
न्यूजीलैंड vs नीदरलैंड्स
17-जनवरी-2023Bदक्षिण कोरिया vs जापान
जर्मनी vs बेल्जियम
19-जनवरी-2023C

D
मलेशिया vs न्यूजीलैंड
नीदरलैंड्स vs चिली
स्पेन vs इंग्लैंड
भारत vs वेल्स
20-जनवरी-2023A

B
ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका
फ्रांस vs अर्जेंटीना
बेल्जियम vs जापान
दक्षिण कोरिया vs जर्मनी

प्रतियोगिता का पहला मैच 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे से अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। भारतीय टीम इसी दिन शाम को 7 बजे स्पेन के विरुद्ध अभियान शुरु करेगी। 20 जनवरी तक पूल मुकाबले चलेंगे। ग्रुप में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 22 जनवरी और 23 जनवरी को क्रॉसओवर मैच खेलेंगी। 24 और 25 जनवरी को क्वार्टर-फाइनल मुकाबले होंगे जबकि 27 जनवरी को सेमीफ़ाइनल और 29 जनवरी को फाइनल होगा।

इस विश्व कप में सबसे बड़ी निराशा यह है कि चार बार की चैंपियन पाकिस्तान की टीम इस बार क्वालिफ़ाई तक नहीं कर पाई है। टीम एशिया कप में टॉप 3 से बाहर रही जिस कारण उन्हें जगह नहीं मिली। वहीं 1975 में इकलौती बार खिताब जीतने वाली भारतीय टीम अब 48 सालों के बाद ट्रॉफी दोबारा हासिल करने का सपना देख रही है।

App download animated image Get the free App now