भारत ने आज से ढाका में शुरू हुए एशिया कप के पूल ए के पहले मुकाबले में जापान को 5-1 से आसानी से हरा दिया। भारत के लिए एस वी सुनील ने तीसरे मिनट में, ललित उपाध्याय ने 22वें मिनट में, रमनदीप सिंह ने 33वें मिनट में और मैन ऑफ द मैच हरमनप्रीत सिंह ने 35वें और 48वें मिनट में गोल किया। जापान के लिए एकमात्र गोल केंजी कीटाजाटो ने चौथे मिनट में ही कर दिया था, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने जों को गोल करने का मौका नहीं दिया।
पूल ए के एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 7-0 से हराया।
FT! A sensational start to India's Hero #AsiaCup2017 campaign with a commanding win over Japan on 11th Oct.#INDvJPN #IndiaKaGame? pic.twitter.com/6bTVPpkkYM
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 11, 2017