भुवनेश्वर में आज दूसरे राउंड के क्रॉसओवर मुकाबलों में बेल्जियम का सामना पाकिस्तान और नीदरलैंड्स का सामना कनाडा से हुआ। बेल्जियम ने पाकिस्तान को 5-0 और नीदरलैंड्स ने भी कनाडा को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 13 दिसंबर को क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना भारत और बेल्जियम का सामना जर्मनी से होगा।
पूल सी की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम और पूल डी की तीसरे नंबर की टीम पाकिस्तान के बीच क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए मुकाबला हुआ और बेल्जियम ने एकतरफा जीत हासिल की। बेल्जियम की तरफ से एलेक्ज़ेंडर हेंड्रिक्स ने 10वें, थॉमस ब्रॉयल्स ने 13वें, सेड्रिक चार्लियर ने 27वें, सेबास्टियन डॉकियर ने 35वें और टॉम बून ने 53वें मिनट में गोल किया। पाकिस्तान की टीम मैच में कभी वापसी करती हुई नहीं दिखी और बुरी तरह मुकाबला गँवा दिया।
दूसरे मुकाबले में पूल डी की नंबर दो की टीम नीदरलैंड्स और पूल सी की तीसरे नंबर की टीम कनाडा से हुआ और इस एकतरफा मुकाबले में डच टीम ने कनाडा को कोई मौका नहीं दिया। नीदरलैंड्स की तरफ से लार्स बाक ने 16वें, रॉबर्ट केम्परमैन ने 20वें, थिस वैन डैम ने 40वें और 58वें और थिएरी ब्रिंकमैन ने 41वें मिनट में गोल किया।
कल दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना इंग्लैंड और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना फ्रांस से होगा।
हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें