Hockey World Cup 2023 : भारत ने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के साथ खेला गोलरहित ड्रॉ

मैच में भारत और इंग्लैंड, दोनों का ही डिफेंस शानदार रहा।
मैच में भारत और इंग्लैंड, दोनों का ही डिफेंस शानदार रहा।

ओडिशा में आयोजित किए जा रहे FIH पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत ने अपना दूसरा मुकाबला ड्रॉ खेला है। ग्रुप डी के अपने मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमों ने गोलरहित ड्रॉ खेला और 1-1 अंक बांटे। पहले मैच में स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा डिफेंस दिखाया लेकिन खुद भी इंग्लैंड के डिफेंस को तोड़ने में नाकामयाब रही।

Bazball नामक आक्रामक हॉकी खेल रही इंग्लिश टीम ने पहले मैच में वेल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी और ऐसे में भारत के लिए इस मुकाबले को काफी अहम माना जा रहा था।लेकिन टीम इंडिया ने डिफेंस मजबूत बनाए रखा और इंग्लैंड के पेनल्टी कॉर्नर को भी गोल में बदलने नहीं दिया। मैच के छठे मिनट में भारतीय डिफेंडर सुरेंदर के पैर पर गेंद लगी और इंग्लैंड को पेनेल्टी कॉनर्र मिला लेकिन वह सफल नहीं हुए। आठवें मिनट में मिले पेनेल्टी कॉर्नर को भी भारत ने रोक लिया।

चारों क्वार्टर में दोनों टीमें लगातार अटैक करती रहीं लेकिन एक भी गोल नहीं हो सका। इस ड्रॉ के बाद फिलहाल ग्रुप डी में इंग्लैंड और भारत, दोनों के ही 4-4 अंक हैं। इंग्लैंड की टीम गोल डिफरेंस के आधार पर पहले स्थान पर है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर स्पेन है और वेल्स दूसरी हार के साथ चौथे स्थान पर तो है ही, नॉकआउट की दौड़ से भी बाहर हो चुका है।

प्रतियोगिता में हर ग्रुप से टॉप टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलेगा। ऐसे में भारत की कोशिश अगला मुकाबला जीतकर अंतिम-8 में पहुंचने की होगी। 19 जनवरी को ग्रुप डी के अंतिम मुकाबलों में स्पेन का सामना इंग्लैंड से होगा और भारत की भिड़ंत वेल्स से होगी। भारत को न सिर्फ वेल्स पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि उम्मीद भी करनी होगी कि इंग्लैंड को स्पेन के खिलाफ जीत न मिले।

Edited by निशांत द्रविड़