Hockey Asia Cup 2017: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

भारत ने हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम के लिए गुर्जन्त सिंह ने मैच में सबसे ज्यादा 2 गोल किए। दो क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। पाकिस्तान ने पहले 2 क्वार्टर में काफी अटैक के साथ खेला और मैच में ज्यादातर उसका ही दबदबा रहा। इसकी वजह से पहले क्वार्टर में पाकिस्तान को 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इनमें से किसी को भी वो गोल में तब्दील नहीं कर सकी। काफी संघर्ष के बाद तीसरे क्वार्टर में सतबीर सिंह ने गोल कर भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी, इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारतीय टीम की बढ़त 2-0 कर दी। इसके एक मिनट के अंदर ही ललित उपाध्याय ने भारत के लिए तीसरा गोल कर दिया और मैच में जब 4 मिनट का समय बचा तो गुर्जन्त सिंह ने एक बार फिर से चौथा गोल कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत की पाकिस्तान के ऊपर ये लगातार 7वीं जीत है। हरमनप्रीत सिंह को बेस्ट गोल स्कोरर चुना गया । हरमनप्रीत के इस टूर्नामेंट में अब तक 7 गोल हो गए हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को मैन ऑफ द् मैच चुना गया। उन्होंने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया।