Hockey World Cup 2023 : बड़ी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर-फाइनल में, बेल्जियम भी अंतिम-8 में

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

गत विजेता बेल्जियम और 3 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ओडिशा में हो रहे FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है। बेल्जियम ने ग्रुप बी में अपना आखिरी मैच जीत टॉप किया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत के साथ अंतिम-8 में स्थान पक्का किया।

ग्रुप ए के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 9-2 से बड़ी जीत दर्ज की। ब्लेक गोवर्स ने मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए चार गोल दागे। 3 बार की विश्व विजेता कंगारू टीम की यह टूर्नामेंट की दूसरी जीत है जबकि टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं अर्जेंटीना ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ 5-5 से ड्रॉ खेला। ऑस्ट्रेलिया के कुल 7 अंक हैं और वह अपने ग्रुप में टॉप पर रही और क्वार्टर-फाइनल में पहुंची। वहीं अर्जेंटीना और फ्रांस क्रॉसोवर में खेल अंतिम-8 में जाने का प्रयास करेंगे।

ग्रुप बी में गत चैंपियन बेल्जियम ने जापान को 7-1 से बुरी तरह मात दी। राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए मैच में टीम के फॉरवर्ड टॉम बून ने अकेले 5 गोल दागे। दोनों टीमों के बीच यह आठवीं भिड़ंत थी और बेल्जिम ने इसमें चौथी जीत हासिल की। ग्रुप बी के आखिरी मैच में दक्षिण कोरिया को जर्मनी ने 7-2 से बुरी तरह मात दी। जर्मनी के खिलाड़ी निकलास वेलेन ने हैट्रिक लगाई। बेल्जियम और जर्मनी, दोनों के ही तीन मुकाबलों के बाद 7-7 अंक रहे लेकिन गोल अंतर के आधार पर बेल्जियम की टीम टॉप पर है जिस कारण वह अंतिम-8 में पहुंच गया है। जर्मनी और दक्षिण कोरिया की टीमें क्रॉसओवर में खेलेंगी।

क्रॉसओवर के मुकाबले तय

ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने के बाद अब क्रॉसओवर के मुकाबले 22 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे। इन मुकाबलों को जीतने वाली टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। पहले क्रॉसओवर में मलेशिया का सामना स्पेन से होगा जबकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी। यह मैच 22 जनवरी के दिन होंगे। वहीं तीसरे क्रॉसओवर में जर्मनी और फ्रांस का सामना होगा जबकि आखिरी क्रॉसओवर अर्जेंटीना और दक्षिण कोरिया के बीच होगा। यह मुकाबले 23 जनवरी को होंगे।

Edited by Prashant Kumar