Hockey World Cup 2023 : गत विजेता बेल्जियम की कोरिया पर बड़ी जीत, जर्मनी ने जापान को हराया

मलेशियाई खिलाड़ियों के बीच से गेंद ले जाते नीदरलैंड्स के खिलाड़ी।
मलेशियाई खिलाड़ियों के बीच से गेंद ले जाते नीदरलैंड्स के खिलाड़ी

गत विश्व चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बेल्जियम की टीम ने 2023 हॉकी विश्व कप का आगाज बड़ी जीत के साथ किया है। बेल्जियम ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेलते हुए दक्षिण कोरिया को 5-0 से मात दी। ग्रुप बी के इस पहले मैच में कोरियाई डिफेंस ने शुरुआती दोनों क्वार्टर में बेल्जियम के अटैक को रोकने में कामयाबी पाई और कोई गोल नहीं होने दिया। लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में बेल्जियम के अटैक ने पांचों गोल दागे।

𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐁𝐞𝐥𝐠𝐢𝐮𝐦 𝟓-𝟎 𝐊𝐨𝐫𝐞𝐚Belgium run riot in the second half scoring all 5 goals in the final 2 quarters, to grab the early lead in the Pool B. #HWC2023📱- Download the @watchdothockey app to follow all the updates. https://t.co/NRjUPnkz98

विश्व चैंपियन टीम बेल्जियम के लिए ऐलेग्जेंडर हेंड्रिच ने 31वें मिनट में पहला गोल दागा। 43वें मिनट में टेनगाय कोसिंस ने दूसरा गोल किया। फ्लोरेंट ऑबल (50वां मिनट) ने पेनेल्टी कॉर्नर से तीसरा गोल किया तो सबेस्टियन डॉकिएर (52वां मिनट) और आर्थर डे स्लूवर (58वां मिनट) ने फील्ड गोल दागे। बेल्जियम के डिफेंस को कोरियाई टीम भेद ही नहीं पाई। दोनों टीमों के बीच 7 सालों के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हो रहा था।

𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐆𝐞𝐫𝐦𝐚𝐧𝐲 𝟑-𝟎 𝐉𝐚𝐩𝐚𝐧Germany put on a thrilling attacking display in the second half to score 3 goals and earn a hard fought win against Japan in the Pool B clash. #HWC2023 📱- Download the @watchdothockey app to follow all the updates. https://t.co/qMU4n1NA62

वहीं ग्रुप बी के दूसरे मैच में दो बार की विजेता जर्मनी ने जापान को 3-0 से मात दी। जर्मन टीम के लिए मैट्स ग्रैम्बश, क्रिस्टोफर रूर और थिएस प्रिंज ने गोल दागे। जर्मन टीम की ये जापान पर आज तक खेले गए 6 मैचों में छठी जीत है। अब 17 जनवरी को ग्रुप बी में जहां जर्मनी का सामना बेल्जियम से होगा, तो वहीं कोरियाई टीम जापान का सामना करेगी।

डच और कीवी टीमों की जीत

ग्रुप सी में न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की। कीवी टीम ने चिली को 3-1 से हराकर 3 अंक बटोरे। सैम लेन ने 10वें मिनट में न्यूजीलैंड का खाता खोला तो सैमुअल हिहा ने 12वें और 19वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। चिली के लिए कोंटार्डो ने 50वें मिनट में गोल दागा लेकिन यह नाकाफी था। ग्रुप के दूसरे मैच में तीन बार की विश्व विजेता नीदरलैंड्स ने भी जीत के साथ शुरुआत की। डच टीम ने मलेशिया को 4-0 से हराया। अब 16 जनवरी को ग्रुप सी में न्यूजीलैंड का सामना नीदरलैंड्स से तो चिली का सामना मलेशिया से होगा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment