ओलंपिक चैंपियन और गत विश्व विजेता बेल्जियम को 15वें हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। ग्रुप बी के मुकाबले में बेल्जियम को जर्मनी ने 2-2 से बराबरी पर रोक 1-1 अंक साझा किया। अपने पहले मैच में बेल्जियम ने दक्षिण कोरिया को 5-0 से हराया था जबकि जर्मनी ने जापान पर 3-0 से जीत हासिल की थी। लेकिन आपस की भिड़ंत में दोनों टीमें बराबरी की साबित हुईं।
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए मुकाबले में बेल्जियम के चार्लियर सेड्रिक ने 9वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में जर्मन टीम के लिए 22वें मिनट में वेलेन निकलास ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाईं। चौथे क्वार्टर में 52वें मिनट में जर्मनी को पेनेल्टी स्ट्रोक का सुनहरा मौका मिला। ग्रैम्बश टॉम ने इसे गोल में बदल टीम को 2-1 से आगे कर दिया। लेकिन दो मिनट बाद ही बेल्जियम की ओर से एक और गोल आया और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ।
ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने जापान पर 2-1 से जीत दर्ज की। जापान ने मैच के पहले ही मिनट में पेनेल्टी कॉर्नर से गोल दाग सभी को हैरान कर दिया। लेकिन कोरियाई टीम ने 8वें और 23वें मिनट में हुए फील्ड गोल की मदद से बढ़त ली और अंत तक इसे बनाए रखा। फिलहाल ग्रुप बी में बेल्जियम और जर्मनी के 4-4 अंक हैं। बेल्जियम गोल डिफरेंस के आधार पर पहले नंबर पर है, जर्मनी दूसरे और दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर है जबकि जापान की टीम चौथे नंबर पर है।
विश्व कप में बुधवार को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा। अब 19 जनवरी को ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतिम मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम ग्रुप डी में गुरुवार को वेल्स के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला खेलेगी।
