Hockey World Cup 2023 : गत विजेता बेल्जियम को जर्मनी ने ड्रॉ पर रोका, कोरिया की जापान पर जीत

मैच के दौरान गेंद  के लिए संघर्ष करते बेल्जियम और जर्मनी के खिलाड़ी।
मैच के दौरान गेंद के लिए संघर्ष करते बेल्जियम और जर्मनी के खिलाड़ी।

ओलंपिक चैंपियन और गत विश्व विजेता बेल्जियम को 15वें हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। ग्रुप बी के मुकाबले में बेल्जियम को जर्मनी ने 2-2 से बराबरी पर रोक 1-1 अंक साझा किया। अपने पहले मैच में बेल्जियम ने दक्षिण कोरिया को 5-0 से हराया था जबकि जर्मनी ने जापान पर 3-0 से जीत हासिल की थी। लेकिन आपस की भिड़ंत में दोनों टीमें बराबरी की साबित हुईं।

𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐆𝐞𝐫𝐦𝐚𝐧𝐲 𝟐-𝟐 𝐁𝐞𝐥𝐠𝐢𝐮𝐦The high-profile Pool B clash in the #HWC2023 ends in a draw as there is no separating Germany & Belgium who share 1 point each from the entertaining encounter.📱- Download the @watchdothockey app to follow all updates. https://t.co/GIeMQEBu3q

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए मुकाबले में बेल्जियम के चार्लियर सेड्रिक ने 9वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में जर्मन टीम के लिए 22वें मिनट में वेलेन निकलास ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

Belgium's equalizer against Germany on Day 5 of #HWC2023 is the JSW Goal of the day. @hockeybe @BELRedLions #HockeyEquals #HockeyInvites https://t.co/x8XoA3Yu2w

मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाईं। चौथे क्वार्टर में 52वें मिनट में जर्मनी को पेनेल्टी स्ट्रोक का सुनहरा मौका मिला। ग्रैम्बश टॉम ने इसे गोल में बदल टीम को 2-1 से आगे कर दिया। लेकिन दो मिनट बाद ही बेल्जियम की ओर से एक और गोल आया और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ।

Korea's relentless attack after going a goal down has paid off. They have defeated Japan in this Asian derby.🇰🇷KOR 2-1 JPN🇯🇵#KORvsJPN #HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSport https://t.co/koEdbT4HHm

ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने जापान पर 2-1 से जीत दर्ज की। जापान ने मैच के पहले ही मिनट में पेनेल्टी कॉर्नर से गोल दाग सभी को हैरान कर दिया। लेकिन कोरियाई टीम ने 8वें और 23वें मिनट में हुए फील्ड गोल की मदद से बढ़त ली और अंत तक इसे बनाए रखा। फिलहाल ग्रुप बी में बेल्जियम और जर्मनी के 4-4 अंक हैं। बेल्जियम गोल डिफरेंस के आधार पर पहले नंबर पर है, जर्मनी दूसरे और दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर है जबकि जापान की टीम चौथे नंबर पर है।

विश्व कप में बुधवार को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा। अब 19 जनवरी को ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतिम मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम ग्रुप डी में गुरुवार को वेल्स के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला खेलेगी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment