Hockey World Cup 2023 : जर्मनी की विश्व नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत, फाइनल में बेल्जियम से होगा सामना

जर्मन टीम ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को 9 साल पहले किसी हॉकी मैच में मात दी थी।
जर्मन टीम ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को 9 साल पहले किसी हॉकी मैच में मात दी थी

दो बार की विश्व विजेता जर्मनी की टीम FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। जर्मनी ने बेहद रोमांचक मैच में 3 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से मात दी 13 सालों के बाद खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। जर्मनी की जीत के हीरो रहे निकलाज वेलेन जिन्होंने आखिरी मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी सेमीफायनल में हार गई। जर्मनी ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को साल 2014 में किसी हॉकी मैच में हराया था।

𝐒𝐞𝐦𝐢 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥 𝟏 - 𝐅𝐮𝐥𝐥 𝐭𝐢𝐦𝐞 : 𝐀𝐮𝐬𝐭𝐫𝐚𝐥𝐢𝐚 𝟑 - 𝟒 𝐆𝐞𝐫𝐦𝐚𝐧𝐲Twice in two days! Germany script another memorable comeback with four goals in last 20 minutes. #HWC2023 Gonzalo Peillat stars for @DHB_hockey with his first hat-trick of the tournament. https://t.co/AuBHuYVjPm

जर्मनी की टीम एक समय मुकाबले में 2-0 से पीछे थी लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में टीम ने चार गोल दागे और फाइनल का टिकट कटा लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला गोल 11वें मिनट में जेरेमी हेवर्ड ने पेनेल्टी कॉर्नर से किया। नेथन एफ्रॉम्स ने 26वें मिनट में फील्ड गोल दागा और कंगारू टीम 2-0 से आगे हो गई।

Niklas Wellen is your Player of the match for scoring the all important winning goal against Australia 💪🇦🇺 AUS 3:4 GER 🇩🇪#HockeyIndia #StarsBecomeLegends #HockeyWorldCup #HWC2023 #AUSvsGER @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @Kookaburras @DHB_hockey https://t.co/UyTqINb5LI

जर्मनी की टीम मैच के 40 मिनट तक गोल के लिए तरसती रही। 42वें मिनट में गोंजालो पेईलात ने टीम के लिए पहला गोल किया। 51वें मिनट में गोंजालेज ने एक और गोल दागा और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया।

Sport is strange - certain teams struggle against specific teams. In Hockey, Aus struggle against Germany but not India, whereas India don't struggle as much against Germany but deeply uncomfortable vs Australia.Playing styles of opponents & mindset makes such a big difference

57वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने ब्लेक गोवर्स के गोल की बदौलत 3-2 की बढ़त हासिल कर ली। 58वें मिनट में गोंजालो ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जर्मनी को 3-3 की बराबरी पर ला दिया और मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया।

Germany showed their class…. Discipline, patience,stick with your plan more over never loose hope,Whataaaa semi finals Germany 🇩🇪 vs Australia 🇦🇺 4-3, Germany into finals #HWC2023

मैच के आखिरी सेकेंड्स में जर्मन टीम के निकलाज वेलेन ने गोल कर सभी को चौंका दिया और जर्मनी की टीम फाइनल में पहुंच गई। जर्मनी ने सेमीफायनल में भी इंग्लैंड को आखिरी मिनटों में गोल कर बराबरी पर रोका था और फिर पेनेल्टी कॉर्नर के जरिए मात दी थी।

Here are some moments from the absolute roller coaster of a match between Germany and Australia.🇦🇺AUS 3-4 GER 🇩🇪#AUSvsGER#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @Kookaburras @DHB_hockey https://t.co/jLLjNmV1io

जर्मनी की टीम ने 2002, 2006 में विश्व कप जीता था और 2010 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी थी। लेकिन पिछले दो संस्करणों में टीम क्वार्टर-फाइनल से आगे नहीं बढ़ पा रही थी। खास बात यह है कि जर्मनी की टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 9 मुकाबलों में नहीं जीती थी।

𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐁𝐞𝐥𝐠𝐢𝐮𝐦 𝟐-𝟐 𝐍𝐞𝐭𝐡𝐞𝐫𝐥𝐚𝐧𝐝𝐬 (𝐒𝐎: 𝟑-𝟐)Belgium break Dutch hearts in the shootouts again, to keep their World Cup defence alive! Belgium will now face Germany in the finals, while Netherlands will face Australia for bronze. #HWC2023 https://t.co/nIKpyPzomR

अब फाइनल में जर्मनी का सामना गत चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बेल्जियम से होगा। बेल्जियम ने भी रोमांचक दूसरे सेमीफायनल में नीदरलैंड्स पर पेनेल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज की। विश्व नंबर 2 बेल्जियम की टीम ने डच टीम को 2-2 से रोका। इसके बाद शूटआउट में दोनों टीमों का पहला प्रयास असफल रहा। नीदरलैंड्स का दूसरा और पांचवा प्रयास भी विफल रहा जबकि बेल्जियम के तीनों प्रयास सफल रहे।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment