3 Big Players Never Won PKL Title: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के इतिहास में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें लगातार किस्मत से धोखा मिला है। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वो एक बार भी PKL की ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। आज हम आपको इस सूची में शामिल तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें से एक खिलाड़ी ने PKL 9 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था। वहीं, एक अन्य खिलाड़ी Pro Kabaddi League सीजन-7 के बाद अब PKL 11 में अपनी वापसी करने जा रहा है।
Pro Kabaddi League ट्रॉफी कौन से तीन दिग्गज खिलाड़ी नहीं जीत पाए हैं?
3. दीपक निवास हूडा
अनुभवी खिलाड़ी दीपक निवास हूडा आखिरी बार PKL का हिस्सा सीजन 9 में बने थे, जहां वो बंगाल वॉरियर्स के लिए खेले थे। उसके बाद से उन्हें लगातार दो सीजन की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। Pro Kabaddi League सीजन 9 में बंगाल का हिस्सा रहने के अलावा दीपक हूडा तेलुगु टाइटंस (सीजन-1 और 2), पुनेरी पलटन (सीजन-3, 4 और 5) तथा जयपुर पिंक पैंथर्स (सीजन-6, 7 और 8 ) टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। हालांकि, इस दौरान वो ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुए। दीपक ने इस बीच राजनीति में भी कदम रख लिया है और वो चुनाव भी लड़ने वाले हैं।
2. सुरजीत सिंह
Pro Kabaddi League सीजन-11 में जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से नजर आने वाले दिग्गज कवर डिफेंडर सुरजीत सिंह भी आजतक PKL खिताब जीतने में असफल रहे हैं। सुरजीत सिंह अपने PKL करियर में पुनेरी पलटन (सीजन 3), यू मुम्बा (सीजन 4), बंगाल वॉरियर्स (सीजन 5 और 6), पुनेरी पलटन (सीजन-7), तमिल थलाइवाज (सीजन-8), तेलुगु टाइटंस (सीजन-9) और बेंगलुरु बुल्स (सीजन-10) टीम का हिस्सा रह चुके हैं। PKL इतिहास में कुल 6 टीमों के लिए खेलने के बावजूद सुरजीत सिंह एक बार भी खिताब नहीं जीत सके हैं। इस सीजन वो जरूर टाइटल का सूखा समाप्त करना चाहेंगे।
3. जैंग कुन ली
PKL 7 के बाद अब Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में वापसी करने जा रहे कोरियाई रेडर जैंग कुन ली फिर से पटना पाइरेट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। जैंग कुन ली का नाम भी PKL इतिहास के उन बदनसीब दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल है, जो एक बार भी खिताबी जीत नहीं हासिल कर सके हैं। जैंग कुन ली ने अपने PKL करियर की शुरुआत सीजन-1 में बंगाल वॉरियर्स की थी। इसके बाद वह लगातार 6 सीजन तक इसी फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे। कुन ली ने अपना आखिरी मुकाबला PKL 7 में पटना पाइरेट्स के लिए खेला था। ऐसे में किसी खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी बदनसीबी क्या होगी कि बंगाल वॉरियर्स में 6 साल तक रहने के बाद जैंग कुन ली ने जिस साल (सीजन-7) टीम का साथ छोड़ा, उसी सीजन टीम लीग खिताब जीतने में सफल रही।