प्रो कबड्डी 2019: हैदराबाद लेग के बाद अंक तालिका, टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स- अपडेटेड आंकड़े  

तेलुगु टाइटंस का अपने होम लेग में निराशाजनक प्रदर्शन
तेलुगु टाइटंस का अपने होम लेग में निराशाजनक प्रदर्शन

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का पहला लेग हैदराबाद में काफी शानदार रहा। एक तरफ जहां घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस को अपने सभी 4 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा, तो दूसरी तरफ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली ने अपने दोनों मुकाबले जीते।

हैदराबाद लेग के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, तो यूपी योद्धा 0 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं। पहले लेग के बाद पॉइंट्स टेबल कुछ इस प्रकार है:

1- गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स- 2 मैचों में 2 जीत- 10 अंक ( स्कोर डिफरेंस- 43)

2- दबंग दिल्ली- 2 मैचों में 2 जीत- 10 अंक (स्कोर डिफरेंस- 2)

3- तमिल थलाइवाज- 2 मैचों में एक जीत- 6 अंक (स्कोर डिफरेंस- 12)

4- पटना पाइरेट्स- 2 मैचों में एक जीत- 6 अंक (स्कोर डिफरेंस -10)

5- बंगाल वॉरियर्स- एक मौच में एक जीत- 5 अंक (स्कोर डिफरेंस- 31)

6- जयपुर पिंक पैंथर्स- एक मैच में एक जीत- 5 अंक (स्कोर डिफरेंस-19)

7- हरियाणा स्टीलर्स- एक मैच में एक जीत- 5 अंक (स्कोर डिफरेंस- 10)

8- यू-मुंबा- 2 मैच में एक जीत- 5 अंक (स्कोर डिफरेंस: -13)

9- बेंगलुरू बुल्स- 2 मैच में एक जीत- 5 अंक (स्कोर डिफरेंस: -16)

10- तेलुगु टाइटंस- 4 मैचों में 4 हार- 2 अंक (स्कोर डिफरेंस: -32)

11- पुनेरी पलटन- एक मैच में एक हार- 0 अंक (स्कोर डिफरेंस: -10)

12- यूपी योद्धा- दो मैच में दो हार- 0 अंक (स्कोर डिफरेंस: -56)

सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स

हैदराबाद लेग में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट सिद्धार्थ देसाई ने हासिल किए
हैदराबाद लेग में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट सिद्धार्थ देसाई ने हासिल किए

हैदराबाद लेग में कई रेडर्स का कमाल देखने को मिला। पिछले साल के हीरो सिद्धार्थ देसाई ने रेडिंग में अंक तो लेकर आए, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इसके अलावा परदीप नरवाल और पवन कुमार सेहरावत जैसे रेडर्स मिला-जुला प्रदर्शन किया।

सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स

हैदराबाद लेग में मंजीत छिल्लर ने काफी प्रभावित किया
हैदराबाद लेग में मंजीत छिल्लर ने काफी प्रभावित किया

पीकेएल के हैदराबाद लेग में डिफेंडर्स का बोलबाला देखने को मिला। दिग्गज डिफेंडर मंजीत छिल्लर ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और दोनों ही मुकाबलों में हाई 5 लगाया। इसके अलावा अबोजार मेघानी ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता