PKL Every Season First Match Result: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10 सफल सीजन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में PKL के 11वें सीजन का आरंभ आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस दौरान लीग के 11वें सीजन में प्रतिदिन कुल 2 मुकाबले खेले जाएंगे। 18 अक्टबूर को सीजन-11 का पहला मैच पवन सेहरावत की कप्तानी वाली तेलुगु टाइटंस और परदीप नरवाल के नेतृत्व वाली बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इन दोनों की मौजूदगी के चलते इस ओपनिंग मुकाबले का रोमांच कई गुना बढ़ गया है। PKL सीजन-11 के मद्देनजर पहले मुकाबले के लिए कौन सी टीम का पलड़ा भारी है, यह कहना फिलहाल बेहद मुश्किल है। हांलाकि, दोनों टीमों के पास शुरुआती बढ़त हासिल करते हुए PKL ट्रॉफी तक पहुंचने का शानदार मौका जरूर मौजूद है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं प्रो कबड्डी इतिहास में अबतक हर सीजन खेले गए पहले मुकाबले और उसके परिणाम के बारे में। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के हर सीजन में खेले गए पहले मैच का परिणामPro Kabaddi League 1 - यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स। इस मुकाबले में यू मुम्बा ने 45-31 से जीत हासिल की थी।Pro Kabaddi League 2 - यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स। यह मुकाबले यू मुम्बा ने 29-28 से जीता था।Pro Kabaddi League 3 - यू मुम्बा ने तेलुगु टाइटंस को 27-25 से मात देकर जीत दर्ज की थी। Pro Kabaddi League 4 - तेलुगु टाइटंस को पुनेरी पलटन ने 28-24 से हराया था।Pro Kabaddi League 5 - तेलुगु टाइटंस को तमिल थलाइवाज के खिलाफ 32-27 से जीत मिली थी।Pro Kabaddi League 6 - पटना पाइरेट्स को तमिल थलाइवाज ने 42-26 से हराया था। Pro Kabaddi League 7 - यू मुम्बा को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 31-25 के अंतर से जीत मिली थी।Pro Kabaddi League 8 - बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ यू मुम्बा ने 46-30 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी।Pro Kabaddi League 9 - दबंग दिल्ली केसी ने यू मुम्बा के खिलाफ 41-27 से जीत हासिल की थी।Pro Kabaddi League 10 - गुजरात जायंट्स ने बीते सीजन के पहले मैच में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 38-32 के अंतर से जीत हासिल की थी। View this post on Instagram Instagram Post