Create
  • Sports News
  • Cricket
  • IPL 2024
  • CSK vs RR Highlights: चेन्नई ने राजस्थान को दी मात, रॉयल्स के लिए बढ़ा टिकट टू प्लेऑफ का इंतजार; देखें पूरे मैच का बॉल टू बॉल हाल

CSK vs RR Highlights: चेन्नई ने राजस्थान को दी मात, रॉयल्स के लिए बढ़ा टिकट टू प्लेऑफ का इंतजार; देखें पूरे मैच का बॉल टू बॉल हाल

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMay 12, 2024 19:31 IST

CSK vs RR Highlights IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने होम ग्राउंड पर सीजन के आखिरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी। राजस्थान के लिए अभी भी प्लेऑफ के टिकट का इंतजार बरकरार है।

topic-thumbnail

19:31 (IST)12 MAY 2024

अब आप हमसे जुड़िये आज के अगले मैच के लिए, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना बैंगलोर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है।

सिमरजीत सिंह (4-0-26-3) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

19:20 (IST)12 MAY 2024

आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया और 13 मैचों में सातवीं जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। राजस्थान रॉयल्स के 141/5 के जवाब में सीएसके ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों में 42 रन की धीमी लेकिन अहम पारी खेली और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। रचिन रविंद्र (18 गेंद 27) और डैरिल मिचेल (13 गेंद 22) ने उपयोगी तेज़ पारियां खेली। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अश्विन ने 2 और नांद्रे बर्गर एवं युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए लेकिन कम स्कोर के कारण मेजबानों को रोक नहीं सके। 

19:06 (IST)12 MAY 2024

19.0

19:06 (IST)12 MAY 2024

18.2 ट्रेंट बोल्ट

समीर रिज़वी को, ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस गेंद और इसे शानदार तरीके से बैकवर्ड पॉइंट के बगल से खेलकर गैप में बाउंड्री के बाहर भेजा, लगातार दूसरा चौका और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 10 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत हासिल कर ली और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की

19:05 (IST)12 MAY 2024

18.1 ट्रेंट बोल्ट

समीर रिज़वी को, अंदर आती फुल गेंद पर बेहतरीन ड्राइव और मिड ऑफ एवं एक्स्ट्रा कवर के बीच से गेंद तेज़ी से बाउंड्री के बाहर, चौके के साथ स्कोर बराबर

19:04 (IST)12 MAY 2024

End of over 18 (8 runs), Chennai Super Kings 137/5

Ruturaj Gaikwad 42(41)
Sameer Rizvi 7(6)
Nandre Burger 21/1

19:04 (IST)12 MAY 2024

17.6 नांद्रे बर्गर

ऋतुराज गायकवाड़ को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद और लाइन से हटकर उसे कीपर के पास जाने दिया, डॉट बॉल के साथ 8 रन वाला ओवर खत्म और सीएसके अब जीत से सिर्फ 5 रन दूर

19:03 (IST)12 MAY 2024

17.5 नांद्रे बर्गर

ऋतुराज गायकवाड़ को, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर खेलने के प्रयास में चूके और बल्ले के किनारे के बगल से गेंद कीपर के पास गई, डॉट बॉल 

19:02 (IST)12 MAY 2024

17.4 नांद्रे बर्गर

ऋतुराज गायकवाड़ को, इस बार अंदर आती छोटी गेंद पर जबरदस्त पुल शॉट और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से गेंद को सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा, बेहतरीन टाइमिंग वाला छक्का 

19:01 (IST)12 MAY 2024

17.3 नांद्रे बर्गर

समीर रिज़वी को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी गेंद को थर्ड मैन की तरफ हल्के हाथ से खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

19:00 (IST)12 MAY 2024

17.2 नांद्रे बर्गर

समीर रिज़वी को, ऑफ स्टंप के बाहर की तेज़ गेंद पर स्क्वायर कट का प्रयास लेकिन चूके और बल्ले के किनारे के बगल से गेंद कीपर के पास गई, डॉट बॉल 

19:00 (IST)12 MAY 2024

17.1 नांद्रे बर्गर

ऋतुराज गायकवाड़ को, अंदर आती फुल गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ आराम से खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:59 (IST)12 MAY 2024

End of over 17 (8 runs), Chennai Super Kings 129/5

Ruturaj Gaikwad 35(37)
Sameer Rizvi 6(4)
Sandeep Sharma 30/0

18:59 (IST)12 MAY 2024

16.6 संदीप शर्मा

ऋतुराज गायकवाड़ को, इस पर फुल गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की तरफ हल्के गैप में पुश ड्राइव और सिंगल के साथ 8 रन वाला ओवर खत्म 

18:58 (IST)12 MAY 2024

16.5 संदीप शर्मा

समीर रिज़वी को, इस बार धीमी छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ पुल शॉट लेकिन गैप नहीं मिला और एक ही रन लेने का मौका था 

18:58 (IST)12 MAY 2024

16.4 संदीप शर्मा

समीर रिज़वी को, इस बार लो फुल टॉस गेंद पर मिडविकेट के बगल से बढ़िया फ्लिक शॉट और काऊ कॉर्नर की तरफ गेंद बाउंड्री के बाहर, शानदार टाइमिंग वाला चौका 

18:57 (IST)12 MAY 2024

16.3 संदीप शर्मा

समीर रिज़वी को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी छोटी गेंद और थर्ड मैन की तरफ खेलने के प्रयास में चूके, बल्ले के ऊपर से गेंद कीपर के पास गई और डॉट बॉल 

18:56 (IST)12 MAY 2024

16.2 संदीप शर्मा

ऋतुराज गायकवाड़ को, फिर से अंदर आती लेंथ गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की तरफ पंच करके आराम से सिंगल लिया

18:56 (IST)12 MAY 2024

16.1 संदीप शर्मा

समीर रिज़वी को, अंदर आती लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:55 (IST)12 MAY 2024

End of over 16 (5 runs), Chennai Super Kings 121/5

Sameer Rizvi 0(1)
Ruturaj Gaikwad 33(34)
Avesh Khan 12/1

18:53 (IST)12 MAY 2024

15.6 आवेश खान

ऋतुराज गायकवाड़ को, इस बार लेंथ गेंद को पॉइंट की तरफ खेला लेकिन रन लेने का मौका नहीं और डॉट बॉल के साथ सिर्फ 4 रन वाला सफल ओवर खत्म

सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डैरिल मिचेल की जगह समीर रिज़वी आये हैं 

18:53 (IST)12 MAY 2024

15.5 आवेश खान

रविंद्र जडेजा को, ये आउट होने का अनोखा तरीका और फैसले के बाद जडेजा काफी नाखुश, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला और तेज़ी से दूसरे रन के लिए लौटे थे लेकिन ऋतुराज ने उन्हें वापस भेजा, संजू सैमसन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारने की कोशिश की लेकिन जडेजा थ्रो के रास्ते में आये और इसी वजह से अम्पायरों ने तीसरे अंपायर का सहारा लिया और रिप्ले देखने के बाद जडेजा को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट दिया गया, चेन्नई सुपरकिंग्स को कागा पांचवां झटका और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट, पारी का दूसरा स्ट्रेटेजिक टाइम आउट

18:49 (IST)12 MAY 2024

15.4 आवेश खान

ऋतुराज गायकवाड़ को, इस बार अंदर आती लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश किया और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:48 (IST)12 MAY 2024

15.3 आवेश खान

ऋतुराज गायकवाड़ को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को हल्के हाथ से थर्ड मैन की तरफ गैप में खेला और तेज़ी से 2 रन पूरे किये

18:48 (IST)12 MAY 2024

15.2 आवेश खान

ऋतुराज गायकवाड़ को, धीमी छोटी गेंद पर पुल शॉट लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए और मिडविकेट की तरफ गई गेंद, रन लेने का मौका नहीं और डॉट बॉल 

18:47 (IST)12 MAY 2024

15.1 आवेश खान

रविंद्र जडेजा को, इस बार लेंथ गेंद को शॉर्ट कवर की तरफ खेला और तेज़ी से सिंगल पूरा किया, स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो से ऋतुराज पवेलियन लौट जाते लेकिन बाल-बाल बचे 

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 116/4 और अब उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में सिर्फ 26 रनों की जरूरत, दोनों बल्लेबाजों की कोशिश मैच को जल्दी खत्म कने पर होगी

18:45 (IST)12 MAY 2024

End of over 15 (9 runs), Chennai Super Kings 116/4

Ravindra Jadeja 3(4)
Ruturaj Gaikwad 30(31)
Yuzvendra Chahal 22/1

18:45 (IST)12 MAY 2024

14.6 युजवेंद्र चहल

रविंद्र जडेजा को, आगे निकलकर बड़ा शॉट लेकिन ज्यादा सही से टाइम नहीं कर सके, इसके बावजूद गेंद काफी ऊँची हवा में लॉन्ग ऑन की तरफ गई, बाउंड्री पर जोस बटलर की शानदार फील्डिंग और उन्होंने उछलकर गेंद को वापस अंदर भेजा, कैच लेने का मौका नहीं था लेकिन 5 रन बचाए, इस ओवर से 9 रन आये और युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट लिया

18:43 (IST)12 MAY 2024

14.5 युजवेंद्र चहल

रविंद्र जडेजा को, अंदर आती धीमी गेंद को आराम से डिफेंड किया और फिर से डॉट बॉल 

18:42 (IST)12 MAY 2024

14.4 युजवेंद्र चहल

रविंद्र जडेजा को, इस बार ऑफ स्टंप की गेंद को कवर की तरफ पुश किया लेकिन रन लेने का मौका नहीं और डॉट बॉल 

18:42 (IST)12 MAY 2024

14.3 युजवेंद्र चहल

रविंद्र जडेजा को, इस बार अंदर आती फुल गेंद और इसे वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ हल्के गैप में खेलकर तेज़ी से 2 रन लेकर अपना खाता खोला 

18:42 (IST)12 MAY 2024

14.2 युजवेंद्र चहल

ऋतुराज गायकवाड़ को, इस बार आगे निकले लेकिन टर्न से फंसे, बाहरी किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई और सिंगल मिला 

18:42 (IST)12 MAY 2024

14.1 युजवेंद्र चहल

ऋतुराज गायकवाड़ को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर खराब गेंद और पॉइंट के बगल से शानदार तरीके से उसे कट करके गैप में बाउंड्री के बाहर भेजा, चार रन 

18:42 (IST)12 MAY 2024

14.1 युजवेंद्र चहल

ऋतुराज गायकवाड़ को, लेग स्टंप के बाहर तेज़ गेंद और अंपायर ने वाइड का इशारा किया

18:41 (IST)12 MAY 2024

End of over 14 (15 runs), Chennai Super Kings 107/4

Shivam Dube 18(11)
Ruturaj Gaikwad 25(29)
Ravichandran Ashwin 35/2

18:41 (IST)12 MAY 2024

13.6 आर अश्विन

शिवम दुबे को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर सामने की तरफ बड़े शॉट का प्रयास लेकिन सही से टाइम नहीं कर सके और बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर काफी ऊँची लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में गई, रियान पराग का आसान कैच और चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा चौथा झटका, शिवम दुबे 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट और 15 रन वाला महंगा ओवर खत्म, आर अश्विन ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए और साथ ही चेन्नई में अपने 50 विकेट पूरे किये

18:39 (IST)12 MAY 2024

13.5 आर अश्विन

शिवम दुबे को, इस बार पैरों पर गेंद और फ्लिक के प्रयास में चूके, पैड से जाकर लगी गेंद और डॉट बॉल 

18:38 (IST)12 MAY 2024

13.4 आर अश्विन

शिवम दुबे को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर फिर से पॉइंट की तरफ कट शॉट लेकिन इस बार गैप नहीं मिला और डॉट बॉल 

18:38 (IST)12 MAY 2024

13.3 आर अश्विन

शिवम दुबे को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद और शानदार तरीके से कट करके उसे पॉइंट के बगल से तेज़ी से बाउंड्री के बाहर भेजा, काफी महंगा ओवर साबित होता हुआ

18:37 (IST)12 MAY 2024

13.3 आर अश्विन

शिवम दुबे को, इस बार लेग स्टंप के बाहर तेज़ गेंद और उसे कीपर के पास जाने दिया, अंपायर ने वाइड का इशारा किया

18:36 (IST)12 MAY 2024

13.2 आर अश्विन

शिवम दुबे को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कवर की दिशा में तेज़ लॉफ्टेड और डाइव मारने के बावजूद गेंद से दूर रह गये फील्डर, तेज़ी से गेंद बाउंड्री के बाहर और छक्के के बाद चौका, चेन्नई सुपरकिंग्स के 100 रन पूरे हुए

18:35 (IST)12 MAY 2024

13.1 आर अश्विन

शिवम दुबे को, इस बार स्लॉट में फुल गेंद और शिवम दुबे ऐसा मौका जाने नहीं देंगे, पूरी तरह से फायदा उठाया और लॉन्ग ऑन के ऊपर से लॉफ्ट करके उसे सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा, शानदार छक्का 

18:34 (IST)12 MAY 2024

End of over 13 (5 runs), Chennai Super Kings 92/3

Shivam Dube 3(5)
Ruturaj Gaikwad 25(29)
Yuzvendra Chahal 12/1

18:34 (IST)12 MAY 2024

12.6 युजवेंद्र चहल

शिवम दुबे को, अंदर आती फुल गेंद को हल्के हाथ से शॉर्ट फाइन लेग की तरफ खेला और सिंगल के साथ सिर्फ 5 रन वाला ओवर हुआ खत्म

18:33 (IST)12 MAY 2024

12.5 युजवेंद्र चहल

ऋतुराज गायकवाड़ को, आगे निकलकर कलाइयों का इस्तेमाल करके गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेला और सिंगल लेकर आराम से स्ट्राइक बदला

18:32 (IST)12 MAY 2024

12.4 युजवेंद्र चहल

शिवम दुबे को, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर कट का प्रयास लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाकर कीपर के पीछे गई, तेज़ी से बल्लेबाजों ने सिंगल पूरा किया

18:31 (IST)12 MAY 2024

12.3 युजवेंद्र चहल

शिवम दुबे को, छोटी गेंद पर जगह बनाकर लेग साइड में लपेटने के प्रयास में थे लेकिन फिर अंत में मिडविकेट की तरफ ही खेल सके और डॉट बॉल 

18:30 (IST)12 MAY 2024

12.2 युजवेंद्र चहल

ऋतुराज गायकवाड़ को, आगे निकलकर फुल गेंद को डीप कवर की तरफ ड्राइव करके खेला लेकिन फील्डर मौजूद और एक ही रन मिला 

18:30 (IST)12 MAY 2024

12.1 युजवेंद्र चहल

शिवम दुबे को, अंदर आती गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ फ्लिक शॉट और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:30 (IST)12 MAY 2024

End of over 12 (3 runs), Chennai Super Kings 87/3

Shivam Dube 1(1)
Ruturaj Gaikwad 23(27)
Nandre Burger 13/1
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications