Create
  • Sports News
  • Cricket
  • IPL 2024
  • LSG vs MI Live Score Updates: लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो की जंग; यहां देखें लाइव कमेंट्री

LSG vs MI Live Score Updates: लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो की जंग; यहां देखें लाइव कमेंट्री

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedApr 30, 2024 23:32 IST

LSG vs MI Live Score IPL 2024: आज के आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ हो रहा है। इस मुकाबले की बॉल टू बॉल कमेंट्री के लिए Sportskeeda Hindi को फॉलों करें।

topic-thumbnail

23:32 (IST)30 APR 2024

हम आपसे जुड़ेंगे अब कल, जब आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना चेन्नई में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा।

मार्कस स्टोइनिस (3-0-19-1 एवं 45 गेंद 62) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

23:31 (IST)30 APR 2024

आईपीएल 2024 के 48वें मैच में लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर 10 मैचों में छठी जीत दर्ज की और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। मुंबई इंडियंस के 144/7 के जवाब में एलएसजी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल की। मार्कस स्टोइनिस ने 45 गेंदों में 62 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए लेकिन उनका विकेट नहीं लेना टीम को भारी पड़ गया। 

23:25 (IST)30 APR 2024

20.0

23:25 (IST)30 APR 2024

19.2 मोहम्मद नबी

निकोलस पूरन को, घुटने पर जाकर स्लॉग का प्रयास लेकिन ऊपरी किनारा लेकर गेंद मिड ऑफ के आगे गैप में जाकर गिरी, सिंगल के साथ लखनऊ सुपरजायन्ट्स की 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत

23:23 (IST)30 APR 2024

19.1 मोहम्मद नबी

निकोलस पूरन को, ऑफ साइड में पुश का प्रयास लेकिन अंदरूनी हिस्से से लगकर गेंद लेग साइड में मिडविकेट की तरफ हल्के गैप में गई और तेज़ी से 2 रन पूरे किये, स्कोर बराबर

23:23 (IST)30 APR 2024

End of over 19 (10 runs), Lucknow Super Giants 142/6

Nicholas Pooran 11(12)
Krunal Pandya 1(1)
Hardik Pandya 26/2

23:23 (IST)30 APR 2024

18.6 हार्दिक पांड्या

निकोलस पूरन को, इस बार लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़े शॉट का प्रयास लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को सही से टाइम नहीं कर सके, सिंगल के साथ 10 रन वाले ओवर का हुआ अंत और हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए, आखिरी ओवर में एलएसजी को अब सिर्फ 3 रनों की जरूरत

23:21 (IST)30 APR 2024

18.5 हार्दिक पांड्या

निकोलस पूरन को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर लेग साइड में बड़े शॉट का प्रयास लेकिन चूके और बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर गेंद कीपर के बगल से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई, किस्मत का चौका और अब एलएसजी की जीत लगभग पक्की

23:20 (IST)30 APR 2024

18.4 हार्दिक पांड्या

निकोलस पूरन को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर डीप पॉइंट की तरफ गैप में बढ़िया स्क्वायर ड्राइव लेकिन बाउंड्री पर रोहित शर्मा की शानदार फील्डिंग और 2 रन बचाए

23:19 (IST)30 APR 2024

18.4 हार्दिक पांड्या

निकोलस पूरन को, ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद और स्क्वायर ड्राइव के प्रयास में चूके, कीपर के पास गई गेंद और अंपायर ने वाइड का इशारा किया, हार्दिक ने डीआरएस लिया लेकिन गेंद काफी ज्यादा बाहर थी और रिव्यु बेकार, वाइड का फैसला कायम

23:19 (IST)30 APR 2024

18.3 हार्दिक पांड्या

निकोलस पूरन को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गेंद और लेग साइड में बड़े शॉट के प्रयास में चूके, कीपर के पास गई गेंद और डॉट बॉल 

23:18 (IST)30 APR 2024

18.2 हार्दिक पांड्या

क्रुणाल पांड्या को, इस बार अंदर आती गेंद पर जगह बनाया और लॉन्ग ऑन की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिला और एक ही रन लेने का मौका 

23:17 (IST)30 APR 2024

18.1 हार्दिक पांड्या

आयुष बदोनी को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर डीप पॉइंट की तरफ गैप में कट शॉट लेकिन डीप कवर का फील्डर काफी तेज़ी से आया और बहुत तेज़ थ्रो, स्ट्राइकर एंड पर आयुष बदोनी डाइव मारने के बावजूद सही से बल्ला क्रीज़ के अंदर नहीं ले जा सके और लखनऊ सुपरजायन्ट्स को लगा छठा झटका, आयुष बदोनी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट

23:15 (IST)30 APR 2024

End of over 18 (9 runs), Lucknow Super Giants 132/5

Ayush Badoni 5(5)
Nicholas Pooran 4(8)
Gerald Coetzee 29/1

23:15 (IST)30 APR 2024

17.6 गेराल्ड कोट्ज़ी

आयुष बदोनी को, छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ पुल शॉट लेकिन गैप नहीं मिला और एक ही रन मिलेगा, इस ओवर से 9 रन आये और अब एलएसजी को जीत के लिए 12 गेंदों में 13 रनों की जरूरत

23:14 (IST)30 APR 2024

17.5 गेराल्ड कोट्ज़ी

आयुष बदोनी को, धीमी छोटी गेंद पर पुल का प्रयास लेकिन चूके और हेलमेट से जाकर लगी गेंद, बदोनी को देखने फिजियो आये

23:14 (IST)30 APR 2024

17.4 गेराल्ड कोट्ज़ी

आयुष बदोनी को, इस बार छोटी गेंद पर पुल शॉट लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद कीपर के ऊपर से फाइन लेग की तरफ गई और एक टप्पे में बाउंड्री के बाहर, लगातार दूसरा चौका और एलएसजी को इसी की जरूरत थी

23:13 (IST)30 APR 2024

17.3 गेराल्ड कोट्ज़ी

आयुष बदोनी को, पैरों पर लेंथ गेंद लेकिन पुल शॉट के प्रयास में चूके, पैड से लगकर गेंद कीपर के बगल से तेज़ी से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई, लेग बाई का चौका मिला

23:12 (IST)30 APR 2024

17.2 गेराल्ड कोट्ज़ी

आयुष बदोनी को, इस बार अंदर आती धीमी लेंथ गेंद और इसे ऑफ साइड में उठाकर खेलना चाहते थे लेकिन डॉट बॉल  

23:11 (IST)30 APR 2024

17.1 गेराल्ड कोट्ज़ी

एश्टन टर्नर को, फुल गेंद पर लैप शॉट का प्रयास लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे स्टंप्स से जाकर लगी, एलएसजी को लगा पांचवां झटका और एश्टन टर्नर 9 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट

लखनऊ सुपरजायन्ट्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रनों की जरूरत, क्या इस मैच में अभी भी कोई ट्विस्ट बाकी?

23:09 (IST)30 APR 2024

End of over 17 (1 runs), Lucknow Super Giants 123/4

Nicholas Pooran 4(8)
Ashton Turner 5(8)
Jasprit Bumrah 17/0

23:09 (IST)30 APR 2024

16.6 जसप्रीत बुमराह

निकोलस पूरन को, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और इसे पॉइंट की तरफ खेला लेकिन रन लेने का मौका नहीं, इस ओवर से सिर्फ एक रन और जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए सिर्फ 17 रन दिए

23:08 (IST)30 APR 2024

16.5 जसप्रीत बुमराह

निकोलस पूरन को, इस बार फुल गेंद पर सामने की तरफ ड्राइव लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर सीधे स्टंप्स से जाकर टकराई गेंद, एक और डॉट बॉल 

23:07 (IST)30 APR 2024

16.4 जसप्रीत बुमराह

निकोलस पूरन को, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और इसे आराम से ऑफ साइड में डिफेंड किया, डॉट बॉल 

23:06 (IST)30 APR 2024

16.3 जसप्रीत बुमराह

एश्टन टर्नर को, इस बार अंदर आती फुल गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ ड्राइव और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:06 (IST)30 APR 2024

16.2 जसप्रीत बुमराह

एश्टन टर्नर को, इस बार अंदर आती गेंद नीचे की तरफ रही और इसे गेंदबाज की दिशा में पुश किया, एक और डॉट बॉल 

23:05 (IST)30 APR 2024

16.1 जसप्रीत बुमराह

एश्टन टर्नर को, अंदर आती लेंथ गेंद और इसे आराम से ऑफ साइड में डिफेंड किया, डॉट बॉल से ओवर की शुरुआत

23:02 (IST)30 APR 2024

End of over 16 (6 runs), Lucknow Super Giants 122/4

Ashton Turner 4(5)
Nicholas Pooran 4(5)
Nuwan Thushara 30/1

23:02 (IST)30 APR 2024

15.6 नुवान तुषारा

एश्टन टर्नर को, अंदर आती यॉर्कर लेंथ लो फुल टॉस गेंद और इसे डीप मिडविकेट की तरफ फ्लिक करके सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा, इस ओवर से सिर्फ 6 रन आये और नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया, पारी का दूसरा स्ट्रेटेजिक टाइम आउट

23:00 (IST)30 APR 2024

15.6 नुवान तुषारा

निकोलस पूरन को, ऑफ स्टंप के काफी बाहर धीमी गेंद और पीछे इशान किशन से भी हुई चूक, वाइड के साथ एक रन बाई का भी मिल गया

23:00 (IST)30 APR 2024

15.5 नुवान तुषारा

निकोलस पूरन को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर लेग साइड में बड़े शॉट का प्रयास लेकिन गेंद की धीमी गति से चूके और कीपर के पास गई गेंद, डॉट बॉल 

22:59 (IST)30 APR 2024

15.4 नुवान तुषारा

एश्टन टर्नर को, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को डीप कवर की तरफ पंच किया और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:59 (IST)30 APR 2024

15.3 नुवान तुषारा

निकोलस पूरन को, ऑफ स्टंप के काफी बाहर वाइड यॉर्कर गेंद और इसे बल्ला लगाकर पॉइंट की तरफ खेला, तेज़ी से एक रन पूरा किया

22:57 (IST)30 APR 2024

15.2 नुवान तुषारा

एश्टन टर्नर को, इस बार अंदर आती धीमी फुल गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ टहलाया और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:57 (IST)30 APR 2024

15.1 नुवान तुषारा

एश्टन टर्नर को, अंदर आती फुल गेंद को आराम से गेंदबाज की दिशा में डिफेंड किया, डॉट बॉल 

15 ओवर के बाद लखनऊ सुपरजायन्ट्स का स्कोर 116/4 और उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में 29 रनों की जरूरत, क्या मुंबई इंडियंस के पास अभी भी कोई मौका है?

22:56 (IST)30 APR 2024

End of over 15 (13 runs), Lucknow Super Giants 116/4

Ashton Turner 1(1)
Nicholas Pooran 3(3)
Mohammad Nabi 13/1

22:56 (IST)30 APR 2024

14.6 मोहम्मद नबी

एश्टन टर्नर को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर स्वीपर कवर की पंच शॉट और सिंगल लेकर खाता खोला, इस ओवर से 13 रन आये लेकिन एक बड़ा विकेट भी आया

22:55 (IST)30 APR 2024

14.5 मोहम्मद नबी

मार्कस स्टोइनिस को, छोटी गेंद पर बड़े पुल शॉट का प्रयास लेकिन एक हाथ बल्ले से छूट गया था और इसी वजह से सही से टाइम नहीं कर सके, डीप मिडविकेट बाउंड्री पर तिलक वर्मा का बढ़िया कैच और लखनऊ सुपरजायन्ट्स को लगा चौथा झटका, मार्कस स्टोइनिस 45 गेंदों में 62 रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट

22:53 (IST)30 APR 2024

14.4 मोहम्मद नबी

निकोलस पूरन को, इस बार फुल गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ स्लॉग स्वीप लेकिन गैप नहीं मिला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:53 (IST)30 APR 2024

14.3 मोहम्मद नबी

मार्कस स्टोइनिस को, इस बार अंदर आती गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:52 (IST)30 APR 2024

14.2 मोहम्मद नबी

मार्कस स्टोइनिस को, इस बार आगे निकले और जबरदस्त तरीके से टाइम करके गेंद को काऊ कॉर्नर की तरफ बाउंड्री के बाहर भेजा, लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के फील्डरों के बीच से गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर गई, चौके के बाद छक्का 

22:52 (IST)30 APR 2024

14.1 मोहम्मद नबी

मार्कस स्टोइनिस को, ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद और इसे शानदार तरीके से कट करके पॉइंट के बगल से गैप में तेज़ी से बाउंड्री के बाहर भेजा, चौके के साथ ओवर की शुरुआत

22:51 (IST)30 APR 2024

End of over 14 (4 runs), Lucknow Super Giants 103/3

Marcus Stoinis 51(41)
Nicholas Pooran 2(2)
Hardik Pandya 16/2

22:50 (IST)30 APR 2024

13.6 हार्दिक पांड्या

मार्कस स्टोइनिस को, छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ पुल शॉट लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए थे, सिंगल के साथ सिर्फ 4 रन वाले सफल ओवर का हुआ अंत

22:50 (IST)30 APR 2024

13.5 हार्दिक पांड्या

मार्कस स्टोइनिस को, धीमी छोटी गेंद और शॉट खेलने के प्रयास में बल्ला पहले चल गया था, कीपर के पास गई गेंद और डॉट बॉल 

22:49 (IST)30 APR 2024

13.4 हार्दिक पांड्या

निकोलस पूरन को, इस बार ऑफ स्टंप की गेंद को आराम से ऑफ साइड में खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:49 (IST)30 APR 2024

13.3 हार्दिक पांड्या

मार्कस स्टोइनिस को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला और मुश्किल पिच पर मार्कस स्टोइनिस ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया

22:48 (IST)30 APR 2024

13.2 हार्दिक पांड्या

निकोलस पूरन को, अंदर आती गेंद को लेग साइड में खेला और सिंगल लेकर अपना खाता खोला, लखनऊ सुपरजायन्ट्स के 100 रन पूरे हुए

22:47 (IST)30 APR 2024

13.1 हार्दिक पांड्या

दीपक हूडा को, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद पर सामने की तरफ बड़े शॉट का प्रयास लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए, बल्ले के निचले हिस्से से लगकर गेंद मिड ऑफ की तरफ हवा में गई और जसप्रीत बुमराह के लिए आसान कैच, एलएसजी को लगा तीसरा झटका और दीपक हूडा 18 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट

22:46 (IST)30 APR 2024

End of over 13 (8 runs), Lucknow Super Giants 99/2

Deepak Hooda 18(17)
Marcus Stoinis 49(38)
Piyush Chawla 23/0
chat-icon Live Chat online
App download animated image Get the free App now