Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 3 फरवरी 2025: Roman Reigns हुए लंबे समय के लिए बाहर, CM Punk की बड़ी जीत, फेमस स्टार को दोस्त से मिला धोखा

WWE Raw रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 3 फरवरी 2025: Roman Reigns हुए लंबे समय के लिए बाहर, CM Punk की बड़ी जीत, फेमस स्टार को दोस्त से मिला धोखा

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedFeb 04, 2025 09:58 IST

WWE Raw में होगा सीएम पंक का बड़ा मैच, Roman Reigns के भाई लेंगे बड़ा फैसला?

topic-thumbnail

09:58 (IST)4 FEB 2025

WWE Raw की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे SmackDown में मिलेंगे।

09:11 (IST)4 FEB 2025

WWE Raw हाइलाइट्स

- जे उसो और गुंथर का सैगमेंट देखने को मिला। गुंथर, जे से WrestleMania में लड़ने के लिए रुचि नहीं ले रहे हैं। 
- पेंटा ने लुडविग काइजर को हराया। मैच के बाद काइजर ने पेंटा पर अटैक किया। 
- रिया रिप्ली ने शार्लेट फ्लेयर को कंफ्रंट करते हुए उन्हें WrestleMania विरोधी के रूप में चुनने के लिए कहा।
- लोगन पॉल के दखल के चलते रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली को न्यू डे के खिलाफ हार मिली। 
- लिव मॉर्गन ने DQ से इयो स्काई को हराया और विमेंस Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई किया। रिया के कारण स्काई की हार हुई। 
- सैथ रॉलिंस ने जे उसो, सीएम पंक और रोमन रेंस के बारे में बात की। उन्होंने सैमी ज़ेन को सीएम पंक के खिलाफ मैच के लिए मोटिवेट किया। 
- सीएम पंक ने सैमी ज़ेन को Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में हराया। मैच के बाद केविन ओवेंस ने सैमी पर हमला करके उन्हें धोखा दिया। 

09:00 (IST)4 FEB 2025

सैमी ज़ेन ने रिंग कॉर्नर में सीएम पंक को एक्सप्लोडर दिया। वो हैलुवा किक देने की तैयारी में थे लेकिन सीएम पंक ने GTS लगाकर काउंटर किया।

नतीजा: सीएम पंक की जीत हुई 

सीएम पंक ने सैमी ज़ेन से हाथ मिलाया। पंक जाने लगे और इतनी देर में केविन ओवेंस ने आकर सैमी ज़ेन पर हमला किया। धक्के के चलते पंक रिंग के बाहर गिर गए। रिंग में केविन ने सैमी पर अटैक करते हुए उन्हें पाइलड्राइवर दिया। 

08:55 (IST)4 FEB 2025

सैमी ज़ेन और सीएम पंक एक-दूसरे के मूव को काउंटर कर रहे हैं। सीएम पंक बुल डॉग देने गए लेकिन सैमी ने ब्लू थंडरबॉम्ब लगाकर काउंटर किया। उन्होंने पिन किया लेकिन पंक ने किकआउट कर दिया। बेस्ट इन द वर्ल्ड अब सैमी के हाथ को निशाना बना रहे हैं। पंक रिंग पोस्ट से टकरा गए। पंक ने सैमी पर एनाकोंडा वाइस सबमिशन लगाया। बहुत संघर्ष के बाद सैमी ने रोप को टच करके खुद को बचाया। पंक ने खुद को हैलुवा किक से बचाया और GTS देने गए। आखिरी समय पर सैमी भी बच गए। उन्होंने रोलअप द्वारा पिन करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। 

08:47 (IST)4 FEB 2025

WWE Raw में सीएम पंक vs सैमी ज़ेन (मेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)

सीएम पंक और सैमी ज़ेन का मैच काफी फास्ट पेस एक्शन के साथ हुआ है। सैमी ने पंक को हेडलॉक में फंसाया लेकिन यह लॉक ज्यादा समय तक नहीं रहा। दोनों अब एक-दूसरे पर थप्पड़ जड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अब उन्होंने एक-दूसरे पर चॉप लगाए। सैमी ने बेस्ट इन द वर्ल्ड पर क्लोथ्सलाइन लगाया और रिंग कॉर्नर में पंच की बारिश की। सीएम पंक ने क्लोथ्सलाइन लगाया और फिर नेकब्रेकर दिया। सैमी ने पंक पर टॉप से सुपरप्लेक्स दिया। 

08:38 (IST)4 FEB 2025

सैथ रॉलिंस: हम एक-दूसरे को काफी सालों से जानते हैं। जब आप रिंग में होते हैं, तो सबसे बेस्ट होते हैं। पिछले एक महीने में काफी कुछ हो गया है। हम भी आमने-सामने आए। सीएम पंक अब आपके सामने होंगे। आपको पता है कि सीएम पंक से मुझे कितनी नफरत है। आपको भी उनसे नफरत है। आप इसके बावजूद चीजों को नहीं दिखाते हैं और WarGames में साथ काम किया। दो हफ्ते पहले उन्होंने आपकी बेइज्जती की थी। आप सैमी ज़ेन हैं और आपने WrestleMania मेन इवेंट किया है। आप सीएम पंक से बहुत ज्यादा ऊपर हैं। मैं चाहता हूं कि आप सीएम पंक को Elimination Chamber का हिस्सा नहीं बनने दें। मैं चाहता हूं कि आपसे जैसे लोगों को मौका मिले, तो डिजर्व करते हैं। मैं चाहता हूं कि आप उनके WrestleMania के सपने को चकनाचूर कर दें। 

सैथ रॉलिंस जाने लगे, तभी सीएम पंक ने दखल दिया। वो मैच के लिए बढ़ रहे हैं। रेफरी ने उन्हें और सैथ को भिड़ने से रोका। 

08:33 (IST)4 FEB 2025

सैथ रॉलिंस: आपको कोई नहीं बताएगा। पॉल हेमन या WWE भी नहीं। मैं बताता हूं कि रोमन रेंस चोटिल हैं। उन्होंने 4 साल से लोगों को परेशान किया है और अगर उनके पास मौका होता, तो वो मेरे साथ भी ऐसा ही करते। इसी कारण मैंने उनकी हालत खराब की। अब हम सबसे खास व्यक्ति सैथ रॉलिंस की बात करते हैं। मैं भी Royal Rumble हार गया। WrestleMania तक जाने के लिए कई रास्ते हैं। मेरा सामना फिन बैलर से Elimination Chamber के क्वालीफाइंग मैच में होगा। सैमी ज़ेन का क्वालीफाइंग मैच होगा लेकिन क्या आप बाहर आ सकते हैं?

सैमी ज़ेन ने दखल दिया। 

08:31 (IST)4 FEB 2025

WWE Raw में सैथ रॉलिंस का सैगमेंट

सैथ रॉलिंस:
आपका Raw में स्वागत है। मेरे पास बात करने के लिए काफी कुछ है। कुछ लोगों को यह पसंद आएगा, कुछ को नहीं। सबसे पहले तो जे उसो ने Royal Rumble जीता और WrestleMania के लिए टिकट कटाया। मैं उनके लिए खुश हूं और मुझे उनपर गर्व है। मुझे यह चीज पसंद है कि उन लोगों को मौका मिलता है, जो अच्छे हैं और हकदार हैं। मैं सीएम पंक के बारे में बात करने वाला हूं। वो Royal Rumble हार गए और WrestleMania मेन इवेंट अब अधर में लटका है। मुझे यह बहुत अच्छा लगा। उनका सपना लोगन पॉल ने तोड़ दिया। एकमात्र ट्राइबल चीफ Royal Rumble हार गए और वो शायद WrestleMania तक जा भी नहीं पाएंगे। आपको अपडेट मिल रहे हैं कि वो बाहर हैं या उन्हें किसी तरह की चोट लगी है। 

08:28 (IST)4 FEB 2025

बैकस्टेज सैगमेंट में एडम पीयर्स ने बताया कि एजे स्टाइल्स Raw का ऑफिशियल तौर पर हिस्सा बन गए। ब्रॉन ब्रेकर आए और एडम पीयर्स से उनके चैंपियनशिप रन के बारे में पूछा। दोनों ऑफिस में बात करने गए। 

08:24 (IST)4 FEB 2025

बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा वॉर रेडर्स और अमेरिकन मेड के बीच चैंपियनशिप मैच के संकेत मिले। 

08:19 (IST)4 FEB 2025

स्काई ने मॉर्गन को टॉप रोप से नीचे पटका और रिंग कॉर्नर में डबल स्टॉम्प दिया। वो टॉप रोप पर गईं और राकेल रॉड्रिगेज़ ने दखल दिया। स्काई अपना फिनिशर नहीं लगा पाईं। रिया रिप्ली ने आकर राकेल पर हमला किया। लिव वहां गईं और रिप्ली ने उनपर भी हमला कर दिया। इसी कारण DQ से लिव की जीत हुई और वो क्वालीफाई कर गईं।

नतीजा: लिव मॉर्गन की DQ से जीत हुई 

इयो स्काई, रिया रिप्ली के दखल देने से बेहद निराश नज़र आईं। 

08:18 (IST)4 FEB 2025

लिव मॉर्गन ने इयो स्काई पर लगातार तीन सुपलेक्स लगाए। स्काई ने घुटने से वार किया। इयो ने लिव पर क्लोथ्सलाइन और ड्रॉपकिक लगाई। डैमेज कंट्रोल मेंबर ने मॉर्गन पर टॉप रोप से स्प्रिंगबोर्ड ड्रॉपकिक दी और डबल स्टॉम्प दिया। मॉर्गन ने बैकस्टैबर लगाया। जजमेंट डे मेंबर ने सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब लगाने का मन बनाया लेकिन सफलता नहीं मिली। इयो स्काई ने लिव पर जर्मन सुपलेक्स और स्प्रिंगबोर्ड मूनसॉल्ट लगाया। लिव ने अचानक स्काई के टॉप रोप मूव को कोडब्रेकर देकर काउंटर किया और पिन करने गईं लेकिन असफलता मिली। 

08:08 (IST)4 FEB 2025

WWE Raw में इयो स्काई vs लिव मॉर्गन (विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)

इयो स्काई ने मैच शुरू होते ही लिव मॉर्गन पर अपना गुस्सा निकाला। स्काई ने मॉर्गन पर किक लगाई। लिव ने वापसी की और इयो पर ड्रॉपकिक लगाई। स्काई ने मॉर्गन के खिलाफ वापसी की और कोहनी से वार किया। स्काई ने लिव पर डाइव लगा दी। 

07:56 (IST)4 FEB 2025

बैकस्टेज सीएम पंक ने Elimination Chamber का हिस्सा बनने का दावा किया। 

अगले हफ्ते विमेंस Elimination Chamber का क्वालीफाइंग मैच बेली और लायरा वैल्किरिया के बीच होगा। 

07:55 (IST)4 FEB 2025

माइकल कोल ने बताया कि रोमन रेंस को क्या दिक्कत है, यह क्लियर नहीं किया गया है लेकिन वो आने वाले कुछ समय तक एक्शन से दूर रहेंगे। 

07:52 (IST)4 FEB 2025

ड्रैगन ली ने काफी संघर्ष के बाद आखिर टैग रे मिस्टीरियो को दिया। मिस्टीरियो ने ज़ेवियर वुड्स पर हमला किया और अब कोफी किंग्सटन को निशाना बना रहे हैं। रे 619 लगाने की तैयारी में थे लेकिन ज़ेवियर ने किंग्सटन को बचाया। लोगन पॉल आकर मिस्टीरियो को कंफ्रंट कर रहे हैं। मिस्टीरियो ने लोगन को धक्का दे दिया। ड्रैगन ली ने ज़ेवियर वुड्स को संभाला लेकिन किंग्सटन ने उनपर हमला किया। रे ने किंग्सटन को रिंग में भेजा। कोफी की रेफरी से बहस हो रही है, इतनी देर में लोगन पॉल ने मिस्टीरियो पर हमला कर दिया और रिंग में भेजा। कोफी ने फायदा उठाकर रे को ट्रबल इन पैराडाइस दिया और पिन किया।

नतीजा: न्यू डे की जीत हुई 

07:44 (IST)4 FEB 2025

WWE Raw में न्यू डे vs रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली

ड्रैगन ली ने कोफी किंग्सटन पर टॉप रोप से क्रॉसबॉडी लगाया और रिंग कॉर्नर में किक दी। उन्होंने किंग्सटन पर डबल स्टॉम्प लगाया और रे मिस्टीरियो को टैग दिया। मिस्टीरियो ने कोफी पर बेसमेंट ड्रॉपकिक लगाई। किंग्सटन ने रे को रिंग कॉर्नर में धकेला और ज़ेवियर वुड्स को टैग दिया। मिस्टीरियो ने वापसी की और वुड्स को गर्दन के बल पटक दिया। ड्रैगन ली को टैग मिला और उन्होंने वुड्स पर सुपरकिक लगाई। कोफी ने ज़ेवियर से टैग लिया और अब वो ली पर पंच लगा रहे हैं। रिंग कॉर्नर में ड्रैगन ने किंग्सटन पर ड्रॉपकिक दी। वो टॉप रोप पर गए और किंग्सटन ने उन्हें नीचे पटक दिया। इसी बीच ज़ेवियर ने रे मिस्टीरियो को बैरिकेड में दे मारा। 

07:38 (IST)4 FEB 2025

बैकस्टेज इयो स्काई ने रिया रिप्ली को बताया कि वो उनसे WrestleMania में शायद मिलेंगी। लिव मॉर्गन ने आकर स्काई पर हमला कर दिया और भाग गईं। रिया ने आकर स्काई को चेक किया। इतनी देर में राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर रिप्ली पर अटैक किया। 

07:33 (IST)4 FEB 2025

बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने इंटरव्यू में बताया कि उनका ध्यान अभी सिर्फ सीएम पंक पर है और वो Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं। सैमी की मुलाकात जे उसो से हुई। सैमी ने जे को बधाई दी। उसो के जाने के बाद कैरियन क्रॉस आए और सैमी को भड़काने का प्रयास किया। यह चीज सैमी को पसंद नहीं आई और दोनों के बीच फ्यूचर मैच की नींव रखी गई। 

07:30 (IST)4 FEB 2025

रिया रिप्ली: जब वो मैच हुआ था, तो मैं काफी छोटी थीं।

शार्लेट फ्लेयर: मेरे पास काफी समय है। मैं NXT में जाने वाली हूं और देखना चाहती हूं कि जूलिया मुझे प्रेरित करती हैं, या नहीं। मैं फिर SmackDown में जाकर टिफनी स्ट्रैटन को देखूंगी। आपने आकर मुझे बताया कि आपको सब्र नहीं है। आपने साबित कर दिया कि आप अभी भी बच्ची हैं। मैं आपसे अगले हफ्ते मिलूंगी।

रिया रिप्ली: मैं सिर्फ बच्ची हूं? आपने यह बोलकर साबित कर दिया कि आप चैंपियन के तौर पर मेरा सम्मान नहीं करती हैं। आप मुझे चुनिए, ताकि हार पर आपको मेरा सम्मान करना पड़ जाए। 

07:28 (IST)4 FEB 2025

शार्लेट फ्लेयर: मैंने यहां आकर WrestleMania के लिए अपना टिकट कटा चुकी हूं।

विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने दखल दिया।

शार्लेट फ्लेयर: मैं क्लीवलैंड के साथ खास पल बिताना चाहती थीं लेकिन आपने खराब कर दिया।

रिया रिप्ली: हां, लेकिन यह मेरा शो है। अब हमारे पास एक बार फिर लड़ने का मौका है। अगर हम आमने-सामने आते हैं, तो मैं आपका सम्मान करूंगी। कृपया मुझे चुनिए। पिछली बार जब हम WrestleMania में आमने-सामने थे, तो मैंने आपको हराया था।

शार्लेट फ्लेयर: मैं बहाने नहीं बना रही हूं। जब पहली बार WrestleMania में हम आमने-सामने थे, तो मैंने आपको हराया था। 

07:25 (IST)4 FEB 2025

2025 की विमेंस Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर रिंग में आ गई हैं।

WWE Raw में शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट

शार्लेट फ्लेयर:
एक साल पहले जब आप मुझे बू करते थे, तो मुझे बुरा लगता था। हालांकि, मैं आपको मिस कर रही थीं। पिछले साल ने मुझे निराश किया। पिछले साल मैं मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान थीं। मुझे नहीं पता था कि Survivor Series, Royal Rumble या WrestleMania तक जा पाऊंगी, या नहीं। आप मुझे कितना भी बू करें, मैं हमेशा ही आपको पसंद करूंगी। आप कुछ भी मान लें, लेकिन मैं इस इंडस्ट्री की सबसे महान स्टार हूं। आप मुझे अभी भी बू कर सकते हैं। मैं आपको बताना चाहती थीं कि मेरे लिए पिछला साल कितना खराब था। मैं बताना चाहती हूं कि मेरे लिए यह साल कितना मुश्किल था। 

07:18 (IST)4 FEB 2025

बैकस्टेज फिन बैलर खुश नहीं थे कि डॉमिनिक मिस्टीरियो ने टैग टीम टाइटल मैच में उनकी जगह ली और इसके बाद उनके पार्टनर जेडी मैकडॉना चोटिल हो गए। लिव मॉर्गन ने बताया कि डॉमिनिक ने जगह ली, क्योंकि एडम पीयर्स ने किसी अन्य टीम को मौका देने की बात कही थी। बाद में लिव मॉर्गन ने बताया कि उन्हें और राकेल को विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए मैच मिलने वाला है। इसी बीच लिव ने बताया कि डॉमिनिक के कारण ही फिन बैलर को Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है।

07:14 (IST)4 FEB 2025

इंटरव्यूअर रिंग में आ गई हैं और पेंटा से भविष्य को लेकर सवाल कर रही है। इससे पहले पेंटा कुछ बोल पाते, पीट डन ने दखल दिया। पेंटा का ध्यान उनपर था और इतनी देर में लुडविग काइजर ने उनपर हमला किया। काइजर ने अपना फिनिशर उनपर लगा दिया। 

07:12 (IST)4 FEB 2025

लुडविग काइजर, पेंटा के खिलाफ डॉमिनेट कर रहे हैं। पेंटा ने वापसी की और लुडविग को बैकब्रेकर दिया। वो पिन करने गए लेकिन सफल नहीं हो पाए। रिंग कॉर्नर में पेंटा ने इम्पीरियम मेंबर पर डबल किक लगाई। दोनों ने एक-दूसरे पर चॉप लगाए। पूर्व AEW स्टार ने लुडविग को रिंग के बाहर किया और फिर डाइव लगाई। रिंग में पेंटा ने विरोधी को क्रॉसबॉडी दिया। वो दोबारा पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। पेंटा ने लुडविग पर दो सुपरकिक लगाई। अगले ही पल पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन ने पेंटा को रोलिंग सेंटन दिया। पेंटा ने काइजर के हाथ पर सबमिशन लगाया और पेंटा ड्राइवर देकर पिन किया।

नतीजा: पेंटा की जीत हुई 

07:04 (IST)4 FEB 2025

WWE Raw में पेंटा vs लुडविग काइजर

मैच काफी फास्ट पेस एक्शन के साथ शुरू हुआ है। लुडविग काइजर ने पेंटा पर किक लगाई। लूचाडोर स्टार ने काइजर को रिंग के बाहर किया। वो मूव लगाने गए लेकिन लुडविग ने थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने एप्रन पर पेंटा को डेथ वैली ड्राइवर मूव दिया। 

07:01 (IST)4 FEB 2025

WWE ने ऐलान किया कि 6 मैन Elimination Chamber मैच होगा। जे उसो जिस चैंपियन को WrestleMania में नहीं चुनेंगे, उनकी चैंपियनशिप का चैलेंजर पाने के लिए यह मैच होगा। जॉन सीना पहले ही इस मैच में एंट्री का ऐलान कर चुके हैं।

06:54 (IST)4 FEB 2025

गुंथर: अगर आप मुझे चुनते हैं, तो मुझे भी फायदा हो। अगर आप मुझे चुनेंगे, तो आपको नुकसान होगा। WrestleMania में आपको सबसे ज्यादा दिक्कत आएगी। मैं आपकी हालत खराब करूंगा। अच्छी चीज यह है कि आपके पास विकल्प हैं और मैं आपको उन्हें चुनने की सलाह दूंगा।

गुंथर जाने लगे और जे उसो ने उन्हें रोका।

जे उसो: मैं थक गया हूं। सभी मुझे अलग-अलग चीजें बोलते हैं। कोई मुझे टैग टीम स्टार, तो कोई बोलता है कि मैं Royal Rumble जीतना डिजर्व नहीं करता हूं। खैर, मैं कोडी रोड्स से SmackDown में जाकर बात करूंगा। मैं WrestleMania में Royal Rumble विजेता के तौर पर जाऊंगा और जीतकर चैंपियनशिप के साथ बाहर आऊंगा। 

इसी के साथ सैगमेंट खत्म होगा। 

06:51 (IST)4 FEB 2025

जे उसो: मैंने इस स्पॉट में आने के लिए काफी मेहनत की है। मुझे यह मौका मिला, क्योंकि आप सभी ने मेरा साथ दिया। आप मेरे साथ हर हफ्ते रहे। आप लोगों की वजह से मैं 2025 का Royal Rumble विजेता बन गया हूं। अब मैं WrestleMania में मेन इवेंट करने वाला हूं।

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने सैगमेंट में दखल दिया।

गुंथर: मैं आपको बधाई देना चाहूंगा, पर किस लिए? असल में मैं निराश हूं। इस बार का संभावित मुकाबला मुझे आकर्षित नहीं कर रहा है। ईमानदारी से बताऊं, तो आप मेरे जूते तक नहीं बांध सकते। मैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हूं। मैंने बॉक्स ऑफिस के बारे में जाना हूं। मैं हमेशा ही कंट्रोल में रहता हूं। मैं आपसे लड़ने से इंकार करता हूं। आपको समझ नहीं आता कि इस टाइटल को होल्ड करना क्या होता है। मैं अपनी लिगेसी बनाने की प्रोसेस पर हूं। आपको WrestleMania में हराने से मेरी लिगेसी में कोई सुधार नहीं होगा। जॉन सीना, सीएम पंक, रोमन रेंस या किसी अन्य स्टार को हराने से मेरी लिगेसी में सुधार होता। इसी वजह से जे उसो आपको फायदा है, मुझे पूरी तरह से नुकसान है। 

06:46 (IST)4 FEB 2025

WWE Raw में जे उसो का सैगमेंट

जे उसो: ईमानदारी से बताऊं, तो मुझे पता नहीं है कि मुझे क्या बोलना है। मैं 15 साल पहले इस इंडस्ट्री में आया था। मैंने और मेरे जुड़वां भाई ने अच्छी लाइफ बनाने की कोशिश की और परिवार की लिगेसी आगे बढ़ाने का प्रयास किया। मैं बाद में ब्लडलाइन का हिस्सा बन गया। इसके साथ ही मुझे उतना आत्मविशास नहीं था। मेरे अंदर सिंगल्स स्टार बनने का कॉन्फिडेंस नहीं था। यहां पर आ गया हूं और अब मेरे पास वो विश्वास है। 

06:38 (IST)4 FEB 2025

जे उसो अपनी धमाकेदार एंट्रेंस के साथ रिंग में आ गए हैं। उन्हें तगड़ा रिएक्शन मिल रहा है।

06:32 (IST)4 FEB 2025

WWE Raw की शुरुआत हो गई है और क्लीवलैंड से इसका आयोजन किया जा रहा है।
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications