लाइटवेट चैंपियनशिप: मेन इवेंट
लास वेगास शहर के टी मोबाइल एरीना में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप 235 का आयोजन हुआ। लाइट हैवीवेट केटेगरी में लगातार तीन जीत की वजह से एंथोनी स्मिथ को पीपीवी के मेन इवेंट में सबसे महान मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर जोन जोंस से लड़ने का मौका मिला।लाइटवेट चैंपियनशिप: मेन इवेंट
जॉन जोंस वहीं स्टार हैं जिन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी थी। बीस्ट ब्रॉक लैसनर को चुनौती देना जोन जोंस की बकेट लिस्ट में है।
शो के मेन इवेंट में जोन जोंस और एंथोनी स्मिथ के बीच लगभग 25 मिनटों तक मैच चला और पांचवें राउंड में जॉन जोंस ने अपने विरोधी को 48-44, 48-44, 48-44 से हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया।
विजेता: जॉन जोंस ने एंथोनी स्मिथ 48-44, 48-44, 48-44 से हराया
वेल्टरवेट चैंपियनशिप
वेल्टरवेट चैंपियनशिप में चैंपियन टायरुन वुडली का सामना कामरु उस्मान से पीपीवी के को हैडलाइन फाइट में हुआ। ये मैच 25 मिनटों तक चला और लगभग एकतरफा मैच साबित हुआ जिसमें चैंपियन टायरुन वुडली को अपना खिताब हारना पड़ा। पांचवें राउंड में कामरु उस्मान ने टाय रन वुडली को 50-44, 50-44, 50-45 से हराकर अपना टाइटल अपने नाम किया। आपको बता दें कि वुडली फिल्म सुल्तान में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं
नतीजा: कामरु उस्मान ने टायरुर वुडली को 50-44, 50-44, 50-45 से हराया
UFC 233 रद्द होने की वजह से UFC 235 में पूर्व वेल्टर वेट चैंपियन रोबी लॉलर और बेन ऑस्कर के बीच मैच का आयोजन किया गया। प्रमोशन के लिए डेब्यू कर रहे बेन ऑस्कर ने पहले ही राउंड में 3 मिनट 20 सेकंड पर बुलडॉग चोक सबमिशन की मदद से रोबी लॉलर को हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
नतीजा: बेन ऑस्कर ने रोबी लॉलर को सबमिशन होल्ड से हराया
अन्य रिजल्ट्स:
महिला स्ट्रॉवेट : वैली झांग ने टेशिय टोरेस को 29-28, 30-27, 30-27 से हराया
बैंटमवेट: पेड्रो मुनोज ने कोडी गारब्रैंड को नॉकआउट (TKO) से हराया