Allow Notifications
शॉन माइकल्स
पूरा नाम: माइकल शॉन हिकेनबॉटम
जन्मतिथि: 22 जुलाई 1965
कद: 6'1"
नागरिकता: यूएसए
शॉन माइकल्स एक प्रोफेशनल रैसलर, एक्टर, प्रोड्यूसर, और टेलेविज़न प्रेज़ेंटर हैं। इन्हें सबसे बड़ा WWE लेजेंड माना है, और इनके सबसे बड़े फिउड्स ब्रेट हार्ट, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच, हल्क होगन तथा रिक फ्लेयर शामिल हैं।
एरिज़ोना में जन्मे शॉन ने रैसलिंग में अपना करियर बनाना चाहा, और इसकी शुरुआत इन्होने 1988 में NWA में मार्टी जेनेटी के साथ द रॉकर्स नाम की एक टैग टीम बनाकर की। इसके कुछ वक़्त बाद ये सिंगल्स कम्पीटीटर के रूप में प्रसिद्ध हो गए। इस टीम को तोड़ने के लिए 'बार्बर शॉप' नाम के सेगमेंट में इन्होने अपने पार्टनर को ग्लास से बाहर फेंक दिया, और एक विलन बन गए।
शॉन माइकल्स ने हमेशा से 'हार्ट ब्रेक किड' का गिमिक अपनाया, और इसकी मदद से इन्होने काफी सारी लड़ाइयां लड़ीं जिनमें इनका ब्रेट हार्ट से WWF टाइटल जीतना सबसे अहम माना जाता है, इसके साथ ही मोंट्रियाल स्क्रूजॉब की वजह से ये एक हील की तरह खुद को स्थापित कर सके। DX के फ़ाउंडिंग मेंबर्स में से एक शॉन एट्टीट्यूड एरा के आते ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के हाथों टाइटल हार बैठे।
शॉन माइकल्स ने हमेशा से 'हार्ट ब्रेक किड' का गिमिक अपनाया, और इसकी मदद से इन्होने काफी सारी लड़ाइयां लड़ीं जिनमें इनका ब्रेट हार्ट से WWF टाइटल जीतना सबसे अहम माना जाता है, इसके साथ ही मोंट्रियाल स्क्रूजॉब की वजह से ये एक हील की तरह खुद को स्थापित कर सके। DX के फ़ाउंडिंग मेंबर्स में से एक शॉन एट्टीट्यूड एरा के आते ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के हाथों टाइटल हार बैठे।
एक लम्बे समय के बाद 2018 के क्राउन जेवेल शो में ये अपने दोस्त ट्रिपल एच के साथ मिलकर ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन से लड़े, और ऐसा माना जा रहा है कि ये शायद इनका आखिरी मैच था, लेकिन जानकारों का मानना है कि ये अपने आखिरी मैच के लिए वापस आएँगे।
फिनिशिंग मूव्स: स्वीट चिन म्यूज़िक,2008 से 2010 तक मॉडिफाइड फिगर फोर लेगलॉक,1992 से 1993 तक टियरडॉप सुप्लेक्स
सिग्नेचर मूव्स: 2007 से 2010 तक आर्म ट्रैप क्रॉसफेस, बैकहैंड चॉप, बेली टू बैक सुप्लेक्स, डाइविंग डबल एक्स हैंडल, डाइविंग एल्बो ड्राप, ड्रॉपकिक, फिगर फोर लेगलॉक, फ्लाइंग फोरआर्म स्प्लैश और उसके बाद किप-अप, इनवर्टेड एटोमिक ड्राप, मूनसॉल्ट, स्किन द कैट, स्लिंगशॉट प्लांचा।
एंट्रेंस थीम्स: सेक्सी बॉय (जिमी हार्ट और जे.जे. मागयुआईएर (शेर्री मार्टल के साथ) (15 फरवरी 1992 - 30 जनवरी 1993), सेक्सी बॉय (जिमी हार्ट और जे.जे. मागयुआईएर (शॉन माइकल्स के साथ) (13 फरवरी 1993 - अबतक), DX के साथ ब्रेक इट डाउन, सेक्सी बॉय (जिम जोह्न्स्टन, जिमी हार्ट और जे.जे. मागयुआईएर के द्वारा पल्स एनिग्मा इंट्रो के साथ), रैसलमेनिया 25 :2009
उपनाम: मिस्टर रैसलमेनिया, जस्ट ए सेक्सी बॉय, 'बेस्ट ऑफ़ द बेस्ट', द हेडलाइनर, द हार्ट ब्रेक किड, द आइकॉन, द मेन इवेंट, द शोस्टॉपर, मिस्टर WWE हॉल ऑफ़ फेमर।
Be the first one to comment on this post
Go to your
Browser"s Setting's page
Tap on
Site Settings/Site Permissions
Tap on
Notifications
Tap on
the Block list and find sportskeeda.com
Tap on
sportskeeda.com and tap on Allow
Allow Notifications
Notifications you have enabled
Teams
Series