प्रो रैसलिंग की दुनिया में ब्रॉक लैसनर एक ऐसे रैसलर है, जिन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं है। साथ में जिस तरह से WWE उन्हें बुक करती है, यह काम तो और भी मुश्किल हो जाता है। इसमें हम सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग के साथ हुए मैच को शामिल नहीं कर रहे है।
हालांकि जब बात MMA की आएगी, तो चीजें एक जैसी नहीं है। ओक्टेगन के अंदर लैसनर की लय WWE जैसी नहीं रही है और वो कभी भी अपनी बदशाहत साबित नहीं कर पाए । इसकी एक वजह यह भी है कि UFC में उनसे भी ज्यादा खतरनाक रैसलर मौजूद हैं।
सीएम पंक हाल में MMA में गए और उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी और वो वहाँ लैसनर को फाइट देने की सोच भी नहीं सकते। लेकिन दूसरे सुपरस्टार्स का क्या? आइए नज़र डालिए 5 प्रो रैसलर्स पर जो MMA में बीस्ट को हरा सकते हैं।
Published 04 Feb 2017, 12:47 IST