5 UFC फाइटर्स जो WWE में आकर लड़ सकते हैं

tod 1
2 रौंडा राउज़ी
tod 4

रौंडा राउज़ी WWE की आजीवन फैन रही हैं और उन्होंने रैसलमेनिया 31 में बहुचर्चित उपस्तिथि भी दी थी जब उन्होंने द रॉक के साथ जोड़ी बनाकर स्टेफनी मैकमैन और ट्रिपल एच को सबक सिखाया था। हालाँकि उसके बाद वे अपना बेंटमवेट टाइटल हार गयी। यह हार उनको होल्ली होल्म ने एक नाकआउट विक्ट्री से दी थी । उसके बाद से एक ब्रेक में हैं और अपने गेम प्लान को तैयार कर रही हैं और वापिस से स्वस्थ हो रही हैं। 2017 एक ऐसा साल हो सकता है जब रौंडा रॉउसी MMA में अपनी वापसी करें और अपनी प्रबलता का उदाहरण दें और ऐसा भी संभव है कि रौंडा WWE में आकर अपना जलवा दिखाएं । जितना रौंडा के मन में इस क्षेत्र के लिए जुनून और आदर उससे ये जाहिर है कि यह दोनों हि संस्थाओं को फायदेमंद साबित होगा। 1 - कॉनर मैकग्रेगर Conor McGregor reacts after defeating Jose Aldo during a featherweight championship mixed martial arts bout at UFC 194, Saturday, Dec. 12, 2015, in Las Vegas. (AP Photo/John Locher) जाहिर सी बात है इनके अलावा नंबर 1 में कोई और हो सकता है? UFC के इस गोल्डन बॉय ने MMA खेल को कई माईने में बहुत ऊँचा उठा दिया है। रौंडा रॉउसी की अनुपस्तिथी में इस कंपनी को अकेले अपने बलबूते पर चर्चा में बनाये रखने का श्रेय कॉनर को जाता है। उनके भड़काऊ बयान और उनकी प्रतिभा से मोहित होते उनके प्रशंसकों को देखकर उनकी बराबरी लेट मुहम्मद अली से की जा रही है। उनका सभी चैलेंज स्वीकार करने वाला रवैय्या ओक्टागॉन में उनको प्रसिद्ध बनाये रखता है। अभी फ़ैल रही अफवाह कि कॉनर का मुकाबला बॉक्सिंग लेजेंड फ्लॉयड मेवैदर से यह जाहिर है कि कॉनर अपनी सीमाओं को पार करके कुछ नए प्रयोग करना चाहते हैं । जिससे उनकी ज्यादा कमाई भी हो। WWE बेशक एक ऐसा मौका जिससे कॉनर की यह ख्वाइश पूरी हो सकती है। उन्होंने हाल ही में प्रो-रैस्लिंग की काफी बुराइयां की थी और इन्टरनेट पर उनका कई प्रो-रैसलर्स से विवाद भी हुआ । लेकिन दूसरी ओर उन्होंने ऐसा संकेत भी दिया था कि वे WWE में आ सकते हैं अगर उन्हें सही रकम दी गई। हालाँकि अब देखना यह होगा कि यह मुमकिन होता भी है या नहीं। लेकिन एक बात तो जाहिर है कि UFC के फाइटर्स में कॉनर टॉप फाइटर हैं जो WWE में आने की क्षमता रखते हैं।

App download animated image Get the free App now