मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी MMA प्रोमोशन ने अपने रोस्टर से 32 फाइटर्स के नाम को हटा दिया है। हटाए गए फाइटर्स की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम ब्रॉक लैसनर का है। इसके अलावा मीशा टेट, उरीजा फेबर और एंटोनिया सिल्वा का नाम शामिल है। हालांकि टेट, फेबर और सिल्वा का हटाना लगभग तय माना जा रहा था, क्यों दोनों रिटायर हो चुके हैं। वहीं सिल्वा फिलहला रूस में फाइटिंग कर रहे हैं। ब्रॉक लैसनर का MMA रिकॉर्ड़ 5-3 का रहा है, जबकि 1 फाइट का कोई भी नतीजा नहीं निकला था। आखिरी बार ब्रॉक लैसनर UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ फाइट करते हुए नजर आए थे। लैसनर ने इस फाइट को एकतरफा फैसले की बदौलत जीता था। उसके बाद डोपिंग में फेल होने की वजह से USADA और UFC ने उन पर 1 साल का बैन लगा दिया था। बैन की वजह से UFC 200 में हुई फाइट को बेनतीजा घोषित कर दिया गया। यह भी पढ़ें:WrestleMania 34 के बाद WWE छोड़ सकते हैं ब्रॉक लैसनर ब्रॉक लैसनर के MMA से 1 साल के सस्पेंशन के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्हें UFC रोस्टर से हटा दिया जाएगा। इस अलावा हटाए गए फाइटर्स की लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं। जिसमें शॉन सैंंटेला का नाम भी है, जिन्हें ऑक्टागन के अंदर 1 भी फाइट लड़ने का मौका नहीं मिला है। एक और चौंकाने वाला नाम मीशा सर्कुनोव का है, जिन्हें भविष्य की हैवीवेट चैंपियनशिप का दावेदार माना जा रहा था। अब ऐसा लग रहा है द बीस्ट ब्रॉक लैसनर का MMA करियर लगभग खत्म हो चुका है। सस्पेंशन खत्म होने तक ब्रॉक की उम्र 40 साल हो जाएगी और ऐसी उम्र में उनके लिए ऑक्टागन में रुक पाना कठिन होगा। ब्रॉक लैसनर फिलहाल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और रैसलमेनिया 33 में उनका सामना गोल्डबर्ग के साथ होगा।