Create

UFC 207 रिजल्ट्स: 31 दिसंबर 2016

Ankit

अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) 207 का आयोजन लास वेगास में हुआ। मेन इवेंट मैच अमांडा और रोंडा रोसी के बीच में था। इसके अलवा UFC 207 में 4 मेन कार्ड मैच थे। लेकिन सबसे ज्यादा फैंस ने अमांडा और रोंडा का मैच पसंद किया क्योंकि इस मैच में वो हुआ जो शायद किसी ने नहीं सोचा था। मेन इवेंट के विमेंस बेंटमवैट चैंपियनशिप फाइट में पहले रोंडा ने कदम रखा, जिसके बाद अमांडा आई। उम्मीद थी कि ये मैच रोंडा जीतेगी लेकिन बेल बजते ही 28 साल की अमांडा ने अपने पंचेस रोंडा पर मारना शुरु कर दिए, रोंडा को एक बार भी मौका नहीं मिला की वो इस हमले को ब्लॉक कर सकें। अमांडा के बैक टू बैक काउंटर पंचेस से रोंडा सिर्फ 48 सेकेंड में टेक्निकल नॉकआउट हो गई। इस मैच में रोंडा की आंंख पर चोट आई है। जीत के साथ अमांडा चैंपियन बनीं, वहीं रोंडा के फैंस को UFC 207 में निराशा हाथ लगी।

UFC 207 में हुए मैचों के नतीजों पर एक नजर- # कोडी गारब्रांडट Vs डोमिनिक क्रूज

कोडी और डोमिनिक के बीच बेंटमवैट चैंपियनशिप के लिए फाइट हुई। दोनों के बीच फाइट शानदार देखने को मिली, हालांकि मैच में क्राउड क्रूज चैंट कर रहे थे लेकिन कोडी ने 48-49, 48-47, 48-47 से जीत दर्ज की।

# टी.जे दिलाशॉ Vs जॉन लिंकर दोनों के बीच फाइट तीसरे राउंड तक गई। पूरे मैच में दिलाशॉ ने दबदबा बनाए रखा। हालंकि लिंकर ने कई मौकों पर काउंटर अटैक किया लेकिन अंत तक कोई फर्क नहीं पड़ा और दिलाशॉ ने मैच को जीता।

# ट्रेस साफेडाइन Vs डांग यन किम

ट्रेस और किम के बीच में फाइट जोरदार हुई और किम ने इस फाइट में तेजी दिखाई। दोनों का मुकाबला तीसरे राउंड तक गया। हालांकि तीसरे राउंड से पहले ही किम जीत के करीब थे लेकिन आखिरी राउंड में किम ने एसडी के जरिए (27-30, 29-28, 29-28) से जीत दर्ज की।

# रे ब्रोर्ग Vs लुइस स्मोल्का

रे ब्रोर्ग और स्मोल्का की फाइट में ब्रोग ने यूडी से स्मोल्का को (30-27,30-26,30-26) ढेर किया

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment