3 देश PUBG Mobile को अनबैन किया जा चुका है

Image via hdqwalls.com
Image via hdqwalls.com

PUBG Mobile को पूरी दुनिया में काफी जल्दी सफलता मिली हैं। ये गेम तेजी से प्रसिद्ध जरूर हुआ है लेकिन कई मौकों पर इसे दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। भारत में इस गेम पर बैन लगा दिया था। इसके बावजूद गेम की वापसी की घोषणा हुई थी। खैर, अबतक इसकी वापसी नहीं हुई है।

भारत के अलावा कई देश रहे हैं जहां PUBG Mobile पर बैन लगा था। इसके बावजूद कुछ ऐसे देश भी है जहां से बैन हट गया था।


3 देश PUBG Mobile को अनबैन किया जा चुका है

#1 - नेपाल

Image via wallpapercart.com
Image via wallpapercart.com

PUBG Mobile पर अप्रैल 2019 को नेपाल में बैन लग गया था। इसका बड़ा कारण गेम की लत और अन्य बुरे प्रभाव थे। खैर, कुछ दिनों बाद इस गेम पर से बैन हटा लिए गए। इसके बाद नेपाल में एक बार फिर लोग PUBG का आनंद मोबाइल पर ले पाए।


#2 - पाकिस्तान

Image via ThePrint
Image via ThePrint

जुलाई में पाकिस्तान में इस गेम पर बैन लग गया था। PUBG Mobile बैन के उस समय कई सारे कारण निकल आए थे। इसके बावजूद कुछ ही हफ्तों बाद वहां के हाई कोर्ट ने इस गेम पर से बैन हटा दिया तथा। इसके चलते बाद में गेम की पाकिस्तान में वापसी हुई।

ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile के डाटा और सुरक्षा की वजह से इन देशों में लग चुका है बैन


#3 - चीन

 (Image via uptodown.com)
(Image via uptodown.com)

पिछले साल चीन में टेनसेंट गेम्स ने घोषणा करते हुए बताया था कि वो PUBG Mobile पर बैन लग गया है। ऐसे में वो कुछ बदलावों और नियमों को बदलकर चीन में नया गेम लाएंगे। इसके बाद वहां 'Game for Peace' की एंट्री हुई। गेम पूरी तरह वैसा ही सिर्फ कुछ बड़े बदलाव हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 देश जहां PUBG Mobile पर गेमप्ले की लत के कारण बैन लगा था