4 देश जहां PUBG Mobile पर गेमप्ले की लत के कारण बैन लगा था

Image via wallpapersafari.com
Image via wallpapersafari.com

PUBG Mobile पर अलग-अलग देशों में पहले बैन लग चुके हैं। इस दौरान कुछ मौकों पर गेम के खराब प्रभाव की वजह से भी बैन लग चुके हैं।


4 देश जहां PUBG Mobile पर गेमप्ले की लत के कारण बैन लगा था

#1 - नेपाल

Image via PUBG Mobile
Image via PUBG Mobile

अप्रैल 2019 ने नेपाल में इस गेम को बैन किया गया था। उन्होंने बताया था कि PUBG Mobile की वजह से बच्चों पर खराब प्रभाव पड़ रहा है। इसके बावजूद कुछ ही समय बाद गेम की नेपाल में वापसी देखने को मिल गयी।


#2 - अफगानिस्तान

Image via hdqwalls.com
Image via hdqwalls.com

अफगानिस्तान में भी PUBG Mobile पर कुछ समय के लिए बैन लग गया था। दिसंबर 17 को खत्म आयी थी कि ATRA ने इस गेम पर बैन लगाया है। इसका बड़ा कारण समाज पर पड़ रहे बुरे असर और सुरक्षा को बताया गया।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile बना 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम


#3 - जॉर्डन

(Image via hdqwalls.com)
(Image via hdqwalls.com)

जुलाई 2019 में PUBG Mobile पर जॉर्डन में बैन लग गया था। दरअसल, उन्होंने इसपर बैन लगाया क्योंकि गेम का बुरा असर वहां से लोगों पर पड़ रहा था। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि गेम द्वारा हिंसा प्रमोट होती हैं। अबतक ये गेम जॉर्डन में बैन है।


#4 - पाकिस्तान

(Image via wallpapercart.com)
(Image via wallpapercart.com)

इस साल कुछ महीनों पहले पाकिस्तान में PUBG Mobile पर कुछ समय के लिए बैन लगा दिया गया था। दरअसल, प्रेस रिलीज में PTA ने बताया था कि उन्हें इस गेम के खिलाफ काफी कम्प्लेंस मिली है जहां बताया गया था कि ये इस गेम की लत लग जाती हैं और इसे बच्चों पर प्रभाव पड़ता है। कुछ समय बाद ही इस गेम की एक बार फिर वहां वापसी हुई।

ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile के डाटा और सुरक्षा की वजह से इन देशों में लग चुका है बैन