PUBG Mobile के डाटा और सुरक्षा की वजह से इन देशों में लग चुका है बैन 

Image via wallpapercart.com
Image via wallpapercart.com

PUBG Mobile का सफर कुछ देशों में काफी ज्यादा उतार-चढाव वाला रहा है। ये गेम अधिकारियों की नजरों में अलग-अलग कारणों की वजह से रहा हैं। कुछ देशों में इस गेम को डाटा की सुरक्षा और अन्य कारणों की वजह से बैन किया गया है।


PUBG Mobile के डाटा और सुरक्षा की वजह से इन देशों में लग चुका है बैन

भारत

Image via PUBG Mobile / Facebook
Image via PUBG Mobile / Facebook

2 सितंबर को भारतीय फैंस के लिए बड़ा शॉक सामने आया था। दरअसल, PUBG Mobile को भारत में बैन कर दिया गया था। इसका बड़ा कारण यूजर्स के डाटा की सुरक्षा को बताया जा रहा था। खैर, अबतक इस गेम पर से भारत में बैन हटा नहीं है। खैर, अब इसकी जल्द ही वापसी के चांस भी कम है।

ये भी पढ़ें:- "अगर PUBG Mobile में हिंसा होना गेम की वापसी न होने दे रहा तो FAU-G और COD में भी वही चीज़ें है"


अफगानिस्तान

Image via wallpapersafari.com
Image via wallpapersafari.com

अफगानिस्तान में PUBG Mobile फैंस के लिए कुछ समय पहले एक बुरी खबर सामने आईं थी। दरअसल, Afghanistan Telecommunications Regulatory Authority (ATRA) ने पिछले हफ्ते गुरुवार को घोषणा करके बताया कि उनके देश में PUBG Mobile पर बैन लगा रहा है।

ATRA के हेड ओमर मंसूर अंसारी ने बताया कि उनकी टीम ने इसपर काफी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए सुरक्षा और समाज पर प्रभाव को देखते हुए इस गेम को कुछ समय के लिए बैन करने का निर्णय लिया है।

अंसारी ने बताया कि वो इसके उपाय को ढूंढने का प्रयास करेंगे। इसके लिए ARTA के अधिकारीयों को अभी बच्चों पर गेम के बुरे प्रभाव के बारे में सोचना होगा और इसे सही बदलावों के साथ लाना होगा।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile India के नकली APK की डाउनलोड लिंक हो रही है वायरल, डाउनलोड करने से बचें