PUBG Mobile LITE टोंड डाउन वर्जन है फेमस बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile का और यह ख़ास उन डिवाइस के लिए बना है जिनका प्रोसेसर थोड़ा हल्का होता है। इस गेम के गूगल प्ले स्टोर पर 100M से ज़्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं।
कुछ खिलाड़ी ऐसे गेम ढूंढ रहे हैं जो PUBG 'Mobile LITE जैसे हो। इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे गेम्स के बारे में बताएंगे जो आपको PUBG Mobile LITE जैसा एक्सपीरियंस देंगे आपके डिवाइस पर ।
3 गेम्स PUBG Mobile LITE जैसे
#1 Hopeless Land
HOPELESS LAND एक बहुत अच्छा गेम है और एक अच्छा रिप्लेसमेंट भी है PUBG Mobile LITE का। खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ लड़ना होता है जब तक कोई एक खिलाड़ी या टीम अकेली न बची हों। यह लौ एन्ड डिवाइस पर अच्छे से चलता है और एक बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। इस गेम के 50M से ज़्यादा डाउनलोड्स है गूगल प्ले स्टोर पर।
#2 Garena Free Fire
Free Fire एक सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है और इस गेम के 500M से ज़्यादा डाउनलोड्स है गूगल प्ले स्टोर पर। यह एक बैटल रॉयल गेम है जिसमे 50 खिलाड़ी एक आइलैंड पर उतरते हैं और एक दूसरे से लड़ते हैं। इस गेम की रेटिंग 3.9 है प्ले स्टोर पर।
#3 Knives Out
Knives Out एक और अच्छा अल्टरनेटिव गेम है PUBG Mobile LITE का। यह एक एक्शन फिल्ड गेम है जिसके 10M से ज़्यादा डाउनलोड्स हैं प्ले स्टोर पर। एक बैटल रॉयल मोड के साथ इसमें और भी फीचर्स हैं जैसे स्नाइपर बैटल , 50 V 50 और टीम फाइट आदि ।