Battleground Mobile India वर्जन पूरी तरह से रेडी कर लिया गया है, यह सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होगा।
यह गेम Krafton के डेवेल्पर्स ने बनाया है जिसे PUBG Mobile बैन होने के बाद ही इंडियन वर्जन पर काम शुरू कर दिया था और खुशी की यह बात है जो कुछ दिनों में लॉन्च होने ही वाला है।
लेकिन Battleground Mobile India गेम में Krafton ने काफी बदलाव किये हैं उनके सोशल मिडिया एकाउंट और आधिकारिक यूट्यूब चैनल से पता चलता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Battleground Mobile India गेम की 5 चीज़ें बताने वाले हैं जो भारतीय फैंस को पता होना चाहिए।
5 चीज़ें जो भारतीय PUBG फैंस को Battleground Mobile India के बारे में पता होनी चाहिए
Krafton के डेवेल्पर्स ने इस भारतीय वर्जन गेम में प्राइवेसी और फीचर्स में बदलाव किया है।
#5 - ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम
ईस्पोर्ट्स की दुनिया में काफी सारे बैटल रॉयल गेम मौजूद है लेकिन Battleground Mobile India गेम को बनाने में साउथ कोरियन कंपनी ने इन्वेस्ट किया है।
ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स और प्ले स्टोर लिंक
इस गेम के लिए भारत में काफी प्रभावित करने वाले टूर्नामेंट और लिंग होंगे जो दर्शको का मनोंरजन कर सकते हैं।
#4 - इवेंट्स और कॉस्मेटिक्स
PUBG Mobile समय-समय पर इवेंट्स और आइटम्स जोड़ता रहता था। तो Krafton भी उसी प्रकार अच्छे इवेंट्स और आइटम्स जोड़ेगा, जिनका उपयोग करके सभी खिलाड़ी अच्छे इनाम प्राप्त कर सकते हैं।
#3 - इन गेम आइटम्स खरीदना
हर गेम की तरह Battleground Mobile India की करेंसी होने वाली है, जिसका उपयोग करके खिलाड़ी अच्छे आइटम्स खरीद सकते हैं। Krafton ने इस बार खरीदने की लिमिट दी है, एक खिलाड़ी एक दिन में 7000 से ज्यादा के आइटम्स नहीं खरीद सकता है।
#2 - प्री-रजिस्ट्रेशन हो रहे
Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू हो गए है अगर किसी खिलाड़ी ने नहीं किये हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर करें।
इस समय एंड्रॉइड मोबाइल के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं लेकिन iOS डिवाइस के लिए अभी कुछ जानकारी प्राप्त नहीं है। प्री-रजिस्ट्रेशन पर खिलाड़ियों को इनाम प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile इंडिया(PUBG Mobile): खिलाड़ियों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करने का आसान तरीका
#5 - 18 साल के अंदर - गेमर्स के लिए प्रायवेसी
Battlegrounds Mobile India ने 18 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। वो खिलाड़ी सिर्फ Battlegrounds Mobile India को हर दिन 3 घंटे ही खेल पाएंगे।