PUBG Mobile के भारतीय वर्जन का नकली ट्रेलर हो रहा है वायल, असली सच सामने आया

(Image Via PLAYERUNKNOWN'S BATTLEGROUNDS / YouTube)
(Image Via PLAYERUNKNOWN'S BATTLEGROUNDS / YouTube)

PUBG Mobile की भारत में वापसी की घोषणा हो चुकी है। लगभग एक हफ्ता हो गया है लेकिन अबतक गेम का ट्रेलर और रिलीज डेट सामने नहीं आयी है। हर एक भारतीय प्लेयर गेम की वापसी का इंतजार कर रहा है। इस दौरान एक ट्रेलर सामने आया है जिसमें इमोट्स, स्किन्स और अन्य चीज़ें दिख रही है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारतीय वर्जन की प्रतियोगिता की इनामी राशि 6 करोड़ से ज्यादा रह सकती हैं: TSMENT Ghatak


PUBG Mobile के भारतीय वर्जन का नकली ट्रेलर हो रहा है वायल, असली सच सामने आया

Enter caption

PUBG Mobile के भारतीय वर्जन का एक ट्रेलर TapTap पेज पर सामने आया। इसमें कुछ स्किन्स, कॉस्ट्यूम्स और इमोट्स देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, अहम बात ये है कि ये ट्रेलर पूरी तरह से नकली और इसपर भरोसा नहीं किया जा सकता।

साथ ही इसे असली समझकर PUBG Mobile प्लेयर्स इसे हर जगह शेयर करते जाए रहे हैं। इस ट्रेल्स को आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी नहीं डाला गया और इससे साफ होता है कि ये पूरी तरह फेक है।

ये रही फेक ट्रेलर की वीडियो:

youtube-cover

इस वीडियो को बढ़िया तरह से एडिट किया गया और लग रहा है कि भारतीय वर्जन का ट्रेल्स है। दरअसल, ये ट्रेलर Survivor Pass Season 9: HIGHLANDS का है जो PUBG के आधिकारिक चैनल पर डाल हुआ है। आप दोनों ट्रेलर को साफ तौर पर देख सकते हैं और जरूर ही TapTap पर डला हुआ ट्रेलर पूरी तरह फेक है।

youtube-cover

आप ज्यादा जानकारी लेने के लिए PUBG Mobile के सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनल पर चेक कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें

फेसबुक: यहां क्लिक करें

यूट्यूब चैनल: यहां क्लिक करें

डिस्कॉर्ड: यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारतीय वर्जन की डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय के लिए सामने आयी थी

Edited by Ujjaval E-Sports