Global Esports का PUBG Mobile रोस्टर आया सामने, टीम SouL के तीन पूर्व सदस्य शामिल

Global Esports
Global Esports

PUBG Mobile की भारत में वापसी के साथ ही अब ईस्पोर्ट्स संस्थाएं पीछे रुकना नहीं चाहती। बैन की बड़ी घोषणा के बाद कई टीमों और खिलाड़ियों ने इसे छोड़ दिया है।

हाल ही में घोषणा हुई है कि प्रसिद्ध ईस्पोर्ट्स संस्था Global Esports ने अपना PUBG Mobile लाइनअप बता दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर घोषणा की।

youtube-cover

Global Esports का PUBG Mobile रोस्टर

  • GE Aman - अमन जैन: एंट्री फ्रैगर
  • GE Sangwan - ध्रुव सांगवान: असॉल्टर/सपोर्ट
  • GE Blaezi - वरद कदतन: असॉल्टर
  • GE Iconic - विनय गहलोत: असॉल्टर/सपोर्ट
  • GE Darkk - ऋतिक सक्सेना: सपोर्ट

ये सारे ही नाम PUBG Mobile सिन में प्रसिद्ध है और लगातार साबित किया है कि वो क्यों अच्छे विकल्प है।

ये भी पढ़ें:- किन देशों में PUBG Mobile पर बैन लगा चुका है?

Aman को PMCO Fall 2019 प्रतियोगिता में Entity Gaming के शानदार प्रदर्शन का श्रेय मिलता है।

Sangwan को PUBG Mobile के कुछ शुरुआती प्रोफेशनल प्लेयर्स में से एक माना जा सकता है। वो ETG Brawlers, VSG Crawlers, Fnatic और Element Esports जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रहे हैं। PMAS 2019 में Team Fnatic के साथ सफलता हासिल करने के बाद 2020 की शुरुआत में वो Team Soul का हिस्सा बन गए थे।

Blaezi असल में PMCO Fall 2019 के दौरान Team Zero Degree का हिस्सा थे। इसके अलावा वो Team Godx की और से भी खेल चुके हैं जहां वो PMIS 2020 में सेमीफाइनल्स तक गए थे। इसके अलावा वो GE में आने से पहले Team Soul का हिस्सा भी बने थे।

Iconic और Darkk 2019 से ही एक साथ है। साथ ही उन्होंने PMCO Fall 2019 में लगातार तीन चिकन डिनर किये थे और सातवें स्थान पर जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile ने सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले गेम्स की सूची में तीन महीनों बाद की जबरदस्त वापसी

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now