PUBG Mobile काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम बन गया है। खिलाडी इस गेम में अपने कैरेक्टर का नाम बदल सकते हैं। हालांकि, शुरुआत में नाम बदलने के बाद अब दूसरी बार 200 UC खर्च करके नाम बदल सकते हैं। आप इन तरीकों से बिना पैसों से रीनेम कार्ड पा सकते हैं।
PUBG Mobile में मुफ्त में रीनेम कार्ड कैसे पाएं?
#1 क्रू चैलेंज
PUBG Mobile में रीनेम कार्ड पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप क्रू चैलेंज खेलें। आप क्रू चैलेंज खेलकर क्रू पॉइंट्स पा सकते हैं। बाद में इन्हें रिडीम करके आप रीनेम कार्ड खरीद सकते हैं। 200 क्रू पॉइंट्स से आपको एक मुफ्त में रीनेम कार्ड मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में M416 आसानी से हासिल करने के लिए 5 शानदार जगह
#2 रिटर्नर रिवॉर्ड
अगर आप PUBG Mobile के एकाउंट को 30 दिनों तक बंद रखेंगे तो बाद में खोलने के बाद आपको अलग-अलग इनाम मिल सकते हैं। दरअसल, आपको मिशन्स करने होंगे और वहां मौजूद इनाम मिल जाएंगे। इसमें इनाम के रूप में रीनेम कार्ड भी मौजदू है।
#3 बोनस चैलेंज
खिलाडी मुफ्त में UC पाने के लिए कुछ क्लासिक मोड मैच खेल सकते हैं। दरअसल, बोनस चैलेंज में आप क्लासिक मोड खेलकर UC पा सकते हैं। ये तरीके से ऑनलाइन टूर्नामेंट की तरह है और इसके लिए खिलाडी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। खिलाडी सोलो या स्क्वाड में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। खिलाडियों को यहां से बैटल कोइन्स मिलते हैं और वो इन्हें रिडीम शॉप से निकाल सकते हैं।
PUBG Mobile में एक रीनेम कार्ड की कीमत 200 UC है और ऐसे में खिलाडियों को एक मुफ्त रीनेम कार्ड पाने के लिए 2000 बैटल कोइन्स की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में DP-28, M416 और Beryl M762 के लिए स्कोप के सबसे अच्छे विकल्प