0.18.0 अपडेट आने के बाद PUBG Mobile के कोरियन वर्जन को किस तरह डाउनलोड करें?

कोरियन वर्जन काफी ज्यादा अलग और
कोरियन वर्जन काफी ज्यादा अलग और अनोखा

PUBG Mobile का कोरियन वर्जन उन लोगों को काफी पसंद आएगा जिन्हें पोशाकों और बंदूकों की स्किन काफी ज्यादा पसंद है। PUBG Mobile Kr का 0.18.0 अपडेट आ चुका है। PUBG Mobile Kr के 0.18.0 अपडेट में मीरामार का नया मैप, मिराडो, स्लाइड स्कोप, Win94 में 2.7x स्कोप, एनर्जी ड्रिंक वेंडिंग मशीन, डेजर्ट मैप में रेसिंग ट्रैक और TDM में P90 आदि चीज़ें आयी है। ये सारे फीचर्स ग्लोबल वर्जन से मिलते-जुलते हैं।

PUBG Mobile Kr में 'Donkatsu Medal' नाम का एक कॉइन आता है जिससे आप विशेष क्रेट्स खोल सकते हैं। साथ ही इस वर्जन में स्पिन इवेंट्स भी है और आप ग्लोबल वर्जन में अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। हालांकि, आप PUBG Mobile के कोरियन वर्जन से किसी ग्लोबल क्लेन में नहीं जुड़ सकते।

PUBG Mobile के Kr वर्जन का 0.18.0 अपडेट कैसे डाउनलोड करें?

Entercaption

PUBG Mobile के kr वर्जन का 0.18.0 अपडेट डाउनलोड करने की Link

आप गूगल प्ले स्टोर से कोरियन वर्जन वाले गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते। इसलिए इन स्टेप्स का पालन करें और PUBG Mobile kr का 0.18.0 अपडेट डाउनलोड करें:

  • PUBG Mobile के कोरियन वर्जन को ApkPure से डाउनलोड करें जो .xapk फॉर्मेट में होगी।
  • फ़ाइल को रीनेम करके .zip में बदल दें (फ़ाइल के अंत में .zip डालें)
  • फ़ाइल को Extract करें और एप को इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल के बाद एप को न खोलें।
  • सबसे पहले OBB फ़ाइल को कॉपी करें और Android/OBB/com.pubg.krmobile में पेस्ट करें।
  • अब एप को खोलें और यहाँ गेम स्टोरेज परमिशन मांगेगा जिसे एलाव कर दें।
  • इसमें थोड़ा समय लगेगा।
  • अपना एकाउंट चुनें (PUBG Mobile का मुख्य एकाउंट न चुनें)
  • गेम को खोलें और Kr वर्जन का आनंद लें।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के सीजन 13 की लीक्ड पोशाकें और स्किन्स के बारे में पूरी जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications