PUBG Mobile के सीजन 13 की शुरुआत 13 मई से होगी और इससे जुड़ी कई सारी अफवाहें सामने आ रही है। अपडेट के साथ सीजन13 के रॉयल पास को लेकर भी प्रशंसक काफी उत्साहित है। नए अपडेट में कुछ स्किन्स और पोशाकें आएगी जिसे आप रॉयल पास खरीदने के बाद पा सकते हैं।
PUBG Mobile के सीजन 12 का अंत 11 मई को होगा और फिर कुछ दिनों बाद सीजन 13 शुरू हो जाएगा। इस नए अपडेट में संभावित रूप से पावर रेंजर की खास पोशाक, वेक्टर की स्किन और काफी अलग-अलग चीज़ें आएगी।
आइए PUBG Mobile के सीजन 13 में आने वाली कुछ पोशाकों और स्किन्स पर नजर डालते हैं।
#1 पावर रेंजर मिथिक पोशाक
PUBG Mobile में आने वाले सीजन 13 के रॉयल पास में पावर रेंजर मिथिक की खास पोशाक आएगी और 100 लेवल पर खुलेगी। इस पोशाक को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को रॉयल पास की जरूरत होगी। इस पोशाक को अच्छा बनाने के लिए इसके साथ एक आयरन शील्ड भी लगी हुई है।
#2 वेक्टर की लेगो स्किन
रॉयल पास के विकल्प में ही वेक्टर की स्किन आएगी। कुछ मिशन्स पार करने के बाद खिलाड़ी इस स्किन को हासिल कर सकते हैं। वेक्टर की स्किन 4 अलग-अलग रंगों के कॉम्बिनेशन से बनी है और इस वजह से ये ज्यादा आकर्षक लग रही है। ट्रिगर बटन के आसपास पावर रेंजर का सिंबल बना हुआ है।
#3 घोस्ट की पोशाक
सीजन 13 के रॉयल पास में इनाम के रूप में घोस्ट की अनोखी पोशाक आएगी। इस पोशाक में गैस मास्क और ग्लव्ज़ भी रहेंगे। अबतक बताया नहीं गया है कि किस लेवल पर खिलाड़ी इसे हासिल कर सकते हैं। कुछ लीक्स के अनुसार खिलाड़ी इस पोशाक को क्रेट्स खोलकर भी हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile India Series 2020 के इनाम का वितरण किस तरह होगा?