PUBG Mobile सीजन 13 के रॉयल पास की रिलीज डेट सामने आई

सीजन 13
सीजन 13

ग्लोबल सर्वर पर 0.18.0 अपडेट आने के बाद PUBG Mobile अपना सीजन 13 रॉयल पास लेकर आएगा। PUBG Mobile के 0.18.0 अपडेट और सीजन 13 के रॉयल पास की तारीख आधिकारिक रूप से सामने आ चुकी है।

खिलाड़ी सीजन 13 का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसमें कई सारे विशेष चीज़ें आएगी जिसमें इमोट्स और पोशाकें आदि शामिल है। जानें PUBG Mobile सीजन 13 भारत में कब रिलीज होगा।

PUBG Mobile के सीजन 13 से जुड़ी सारी जानकारी:

PUBG Mobile सीजन 12 का अंत 11th May 2020 को होगा और PUBG Mobile सीजन 13 भारत में 13th May 2020 को रिलीज होगा। सीजन 12 के खत्म होने के बाद RP सेक्शन लॉक हो जाएगा और खिलाड़ियों को सीजन 13 के आने तक का इंतजार करना होगा।

PUBG Mobile के हर सीजन की तरह ही अगले सीजन में भी एलीट पास के दो अलग-अलग विकल्प आएंगे। एलीट अपग्रेड रॉयल पास लगभग 600 UC का होगा वहीं एलीट अपग्रेड प्लस 1800 UC का रहेगा।

सीजन 13
सीजन 13

सीजन 13 के साथ एंडी नाम का नया कैरेक्टर आएगा। इसके साथ ही पावर रेंजर की जबरदस्त पोशाक, वेक्टर की स्किन, 4 नए इमोट्स और काफी सारी चीज़ें आएगी।

PUBG Mobile का 0.18.0 अपडेट काफी अहम होगा क्योंकि इसमें मीरामार 2.0, सेफ्टी स्क्रेम्बल मोड और जंगल एडवेंचर मोड के रूप में नए मैप, मोड्स और अन्य फीचर्स आने वाले हैं। खिलाड़ी एंड्रॉयड में गूगल प्लेस्टोर और iOS में एप स्टोर से PUBG Mobile को अपडेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के फेमस खिलाड़ी SouL Mortal की कैरेक्टर ID क्या है?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications